- Home
- Rashifal2016
- Makar love rashifal 2016
प्यार एवं रोमांस के लिहाज से 2016 मकर राशि वाले जातकों के लिए बेहतरीन साल साबित होगा। 20 फरवरी को मंगल का वृश्चिक राशि में बढना आपकी अपने साथी से दूरी बढ़ा सकता है।
ग्रहों का संदेश कभी भी सपष्ट नहीं हो सकता वह आपको केवल ईशारा करते हैं, 14 मार्च को सूर्य का मीन राशि में दाखिल होना आपके लिए फिर से प्यार की बयार लेकर आएगा इसलिए अपने साथी के साथ आनंदमयी समय व्यतीत करें।
22 जून को जब मंगल तुला राशि में होगा यह समय विवाह के लिए बहुत शुभ है। इसलिए इस समय अपने साथी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखने में न हिचकें।
15 जुलाई को सूर्य कर्क राशि की में बढ़ेगा, इस समय विवाहित व प्रेम-संबंधों में लिप्त जातक साल की पहली बड़ी समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपको घरेलू दिक्कतों या फिर अपने साथी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है। इसके विपरीत इसी समय सिंगल जातकों के लिए प्रेम के रास्ते खुले होंगे व उनके जीवन में एक नये साथी का आगमन हो सकता है।
इन हालातों से गुजरते हुए अब आप अपने करियर पर फोकस कर सकते हैं लेकिन 15 सितंबर को सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करते ही एक बार फिर आपके प्यार का मौसम लौट आएगा। इसी के आस-पास मंगल भी धनु राशि में होगा जिससे आपके संबंध फिर पटरी पर लौट आंएगें।
साल के अंत में बदलाव के काफी अवसर दिखाई देंगें। जो मकर जातक नए प्यार की राह देख रहे हैं उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है 8 नवंबर को शुक्र धनु में संक्रमित होगा तब आप अपना साथी तलाश सकते हैं। 12 दिसंबर को मंगल कुंभ राशि में होगा, इस समय प्रेम संबंधों में बंधे जातक परिणय सूत्र में बंधने का विचार कर सकते हैं।
प्यार एवं रोमांस के लिहाज से 2016 मकर राशि वाले जातकों के लिए बेहतरीन साल साबित होगा। प्रेमी युगलों के संबंध और अधिक मजबूत होंगें व प्रेम से वंचित एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपनी तलाश पूरी करने के सुलभ अवसर मिलेंगें।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मकर राशि के जातक काफी संवेदनशील और खुशमिजाज होते हैं। हर बात को आप दिल पर नहीं लेते हैं लेकिन यदि कोई बात आपको बुरी लगती है तो आप उस व्यक्ति से फिर रिश्ता भी खत...
ReadMoreButtonमकर राशि वाले जातकों के लिए साल की शुरुआत में ही सूर्य का आपकी राशि में होना आपमें ऐसी ऊर्जा का संचार करेगा जिसे मात देना बहुत ही मुश्किल होगा। 11 एवं 12 फरवरी ...
ReadMoreButtonवित्तीय रुप से मकर जातकों के लिए साल 2016 एक समस्या रहित वर्ष रहने वाला है। आपकी मामूली दिक्कतों के अलावा किसी बड़ी समस्या से दो चार होने के चांस बहुत कम हैं। ल...
ReadMoreButtonमकर जातकों के स्वास्थ्य पर किसी तरह के नकारात्मक प्रभाव का संकेत 2016 में ग्रह नहीं कर रहे इसलिए अमूमन आपका स्वास्थ्य की दशा अच्छी रहने के आसार हैं। आपके लिए मु...
ReadMoreButton