ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मिथुन राशिफल 2020


मिथुन राशिफल 2020 (Mithun Rashifal 2020) के अनुसार इस वर्ष आप काफी बेहतर डीसीज़न लेंगें। लाइफ के कई मुश्किल और महत्वपूर्ण निर्णय भी आप बड़ी सूझ-बूझ के साथ ले सकते हैं। दरअसल वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी बुध नव वर्ष 2020 की शुरुआत के समय बनी वर्ष कुंडली में अपने से सातवें स्थान में होने से आपकी राशि को पूरी एनर्जी दे रहे हैं और आपका भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। सूर्य के साथ होने से बुधादित्य योग भी आपके लिये बना रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में गुरु भी वर्ष की बेहतर प्लानिंग बनाने में आपकी मदद कर रहे हैं। इस समय की गई प्लानिंग के कारण ही आगे का रास्ता आपके लिये काफी स्पष्ट होगा। किसी भी तरह का निर्णय लेने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। चूंकि इस साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसलिये भी आपकी राशि के स्वामी बुध इस वर्ष के राजा भी हैं। 

 

चंद्रमा आपकी राशि से भाग्य स्थान में रहेंगें जो कि आपके लिये उन्नति के, पदोन्नति के योग बना रहे हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी इस वर्ष आप काफी फिट रह सकते हैं। जो जातक थोड़ी बहुत शारीरिक तौर पर असहज महसूस करते हैं वे भी अपनी फिटनेस पर इस वर्ष फोकस कर सकते हैं। तनाव से मुक्ति के लिये योग व अध्यात्म संबंधी क्रियाओं के लिये समय निकालना भी आपके लिये इस वर्ष अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है। मंगल छठे भाव में होने के कारण प्रतिद्वंदी, विपक्षी, विरोधी अथवा शत्रु आपकी चिंताओं को तो बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको किसी तरह का नुक्सान नहीं पंहुचा पाएंगें। शुक्र के अष्टम भाव में होने के कारण अपने लाइफ पार्टनर की सेहत के प्रति आपको थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। यह सुनिश्चित करें कि आपका पार्टनर अपने खान-पान और विश्राम पर ठीक से ध्यान दे रहा है या नहीं। उनकी केयर कर आप अपने साथी की सेहत में सुधार तो करेंगें ही साथ ही आपके रिश्ते भी और अधिक मधुर, और अधिक गहरे, विश्वासपूर्ण बनेंगें। हालांकि सप्तम भाव में बुध, गुरु, सूर्य, केतु और शनि के एक साथ विराजमान होने से आपकी पर्सनल लाइफ में अचानक से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कभी-कभी आपको बहुत ज्यादा प्रेम तो कभी कभी बहुत ज्यादा मनमुटाव भी देखने को मिल सकता है। एक दूसरे की इगो आपके प्रेम के आड़े आ सकती है। सप्तम भाव में बन रहे इस पंचग्रही योग का सीधा प्रभाव आपके दांपत्य जीवन के साथ-साथ बिजनेस, फाइनेंस आदि लाइफ के विभिन्न पहलुओं पर पड़ेगा। 

 

HoroscopeTTALinkHeading


 

वर्ष की शुरुआत में आपकी ही राशि में विराजमान राहू भी अपना असर डाल सकते हैं जो कि आपको कार्य करने में धैर्य की कमी कर सकते हैं। हड़बड़ी या कहें जल्दबाजी में अक्सर सही काम के परिणाम भी अच्छे नहीं मिलते। इसलिये इससे जितना हो सके बचने का प्रयास करें। वर्ष की शुरुआत में राहू आपकी ही राशि में विराजमान रहेंगें जिससे योजनाएं तो बहुत सारी बनेंगी लेकिन साथ ही यह आपको भ्रमित भी करेंगे। कामकाज संबंधी यात्राएं भी हो सकती हैं। तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अति आत्मविश्वास से बचें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरुरी है।

 

24 जनवरी से शनि राशि परिवर्तन करते हुए आपकी राशि से अष्टम भाव में विराजमान हो जाएंगे। इसका लाभ आपको आपकी नेगेटिविटी को कम करने में मिलेगा। क्योंकि इससे पहले शनि की पूर्ण दृष्टि भी आप पर थी जिससे आपके कार्यों की गति धीमी हो रही थी। लेकिन अष्टम के शनि और उनकी तीसरी दृष्टि आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ने से अचानक से आपके कार्यों में बदलाव के संकेत दे रहे हैं।

30 मार्च को बृहस्पति राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करेंगें जो कि उनकी नीच राशि है। शनि वहां पर पहले से ही विराजमान हैं। शनि और गुरु का यह युति संबंध आपके लिये नीचभंग राजयोग बना रहा है जिसका लाभ आपको कार्यक्षेत्र में मिल सकता है।

 

Mithun Rashifal 2020 के अनुसार 11 मई को शनि का वक्र होना आपके लिये बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। आपके काम में कमियां निकाली जा सकती हैं। आप पर आरोप भी लग सकते हैं। अपने काम पर इस समय में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

Mithun Kundli 2020 के अनुसार 14 मई को गुरु वक्री हो जाएंगे जिससे आपकी पर्सनल लाइफ में प्रेम, विवाह आदि के योग बनेंगें लेकिन इसके साथ ही विवाहेत्तर संबंध बनने की संभावनाएं भी हैं जिससे आपको बचना चाहिए। धन क्षेत्र में लाभ, पैतृक संपत्ति की प्राप्ति, नये घर नये वाहन आदि के योग भी इस समय में आपके लिये बनेंगें।

 

30 जून को धनु राशि में गुरु चले जाएंगें जिससे वह अपनी मूल स्थिति में आ जाएगें। जन्मस्थान, घर की ओर जाने (स्थान परिवर्तन) के योग आपके लिये बनेंगें।

 

Mithun Rashi 2020 कहती है कि 13 सितबंर को गुरु के मार्गी होने से पुन: कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बनने शुरु होंगे। नई योजनाएं भी इस समय जन्म ले सकती हैं। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्य होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं। हालांकि आपको इसमें थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता रहेगी। जल्दबाजी या किसी दुविधा की स्थिति में अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।

 

23 सितंबर को राहू राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में चले जाएंगे जो कि आपकी राशि से 12वें स्थान में होंगे जो कि व्यय का स्थान भी माना गया है। खर्चे अधिक बढ़ेंगें। लेकिन उच्च राशि में राहू का होना काफी समय से विदेश जाने का विचार यदि आपने बना रखा था तो इस समय उस पर आगे कदम बढ़ाने का यह सही समय होगा। इसके साथ ही केतु भी वृष की शुरुआत में दांपत्य जीवन में विराजमान रहेगा। जो कि आपकी पर्सनल लाइफ में द्वंद बनाकर रखेगा। वैचारिक मतभेद की संभावनाएं भी हैं। लेकिन अविवाहित जातकों के लिये अचानक से चट मंगनी पट ब्याह के योग भी बनाएगा। इसी समय केतु का परिवर्तन भी वृश्चिक राशि में हो जाएगा जिससे शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के योग बनेंगें किसी भी प्रतियोगिता में विजय श्री प्राप्त हो सकती है। देश भर के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से भी आप इस बारे में परामर्श ले सकते हैं।

इसके पश्चात 29 सितंबर को शनि के मार्गी होने पर आपको पुन: अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा हासिल हो सकती है। नवंबर के उतर्राध में गुरु के पुन: शनि के साथ आने से नीचभंग राजयोग का लाभ आपको फिर से मिलने लगेगा। करियर में खास तौर पर आपको इससे लाभ मिल सकता है।

 

कुल मिलाकर मिथुन कुंडली 2020 कहती है कि आपके लिये यह वर्ष आपके लिये काफी अच्छा रहेगा। मिथुन राशि के लिये 2020 उपलब्धियों वाला वर्ष रहेगा। मिथुन वार्षिक राशिफल 2020 इसी के संकेत आपके लिये कर रहा है।

2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मिथुन प्रेम राशिफल 2020

प्रेम राशिफल 2020 के अनुसार नया साल आपको रोमांस के मामले में मिले जुले परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। मित्र स्थान जो कि चौथा स्थान माना जाता है उसके स्वामी बु...

ReadMoreButton

मिथुन करियर राशिफल 2020

करियर राशिफल 2020 के अनुसार करियर के मामले में यह वर्ष आपके लिये बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस हो या नौकरी आपके लिये अपार सफलता की संभावनाएं इस वर्ष में ब...

ReadMoreButton

मिथुन वित्त राशिफल 2020

फाइनेंस राशिफल 2020 आपके लिये संकेत कर रहा है कि धन के मामले में आपकी स्थिति इस साल काफी अच्छी रहने वाली है। धन प्राप्ति के बहुत ही अच्छे योग आपके  लिये बन रहे ...

ReadMoreButton

मिथुन पारिवारिक राशिफल 2020

पारिवारिक राशिफल 2020 के अनुसार नया साल आपके पारिवारिक जीवन के लिये काफी अच्छा कहा जा सकता है। आपकी राशि व मित्र स्थान के स्वामी बुध हैं जो कि आपकी राशि से सप्त...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support