- Home
- Rashifal2020
- Mithun career rashifal 2020
करियर राशिफल 2020 के अनुसार करियर के मामले में यह वर्ष आपके लिये बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस हो या नौकरी आपके लिये अपार सफलता की संभावनाएं इस वर्ष में बन रही हैं। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी यह साल उनके कद, पद व वेतन में वृद्धि के योग बना रहा है। जो जातक लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और किसी सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक हैं उनके लिये भी इस वर्ष सरकारी नौकरी के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के लिये प्रयासरत जातकों के लिये बहुत ही अच्छा वर्ष कहा जा सकता है। दरअसल वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से सप्तम भाव में सूर्य और बुध की युति होने से आपके लिये बुधादित्य योग बन रहा है। इनके साथ ही शिक्षा के कारक माने जाने वाले ग्रह बृहस्पति भी सप्तम भाव में ही मौजूद हैं जो कि आपके कर्मभाव के स्वामी भी हैं। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग आपके लिये शिक्षा क्षेत्र से संबंधी काफी अच्छे अवसर आपके लिये लेकर आ सकता है।
मिथुन करियर राशिफल 2020 (Mithun Career Rashifal 2020) इस वर्ष करियर के मामले में बेहतर निर्णय लिये जाने के संकेत भी कर रहा है। विशेषकर जो जातक करियर के फिल्ड को लेकर कुछ फाइनल नहीं कर पा रहे हैं तो वे अपनी क्षमताओं व रुचियों के अनुसार अपने लिये बेहतर फिल्ड की तलाश कर सकते हैं। सूर्य, बुध व गुरु का सप्तम भाव में होना आपको एनर्जैटिक तो रखेगा ही साथ ही गुरु गाइडेंस के मामले में भी आपके लिये काफी अच्छे हैं। किसी सीनियर, किसी करीबी दोस्त, परिजन या रिश्तेदार की गाइडेंस आपके काफी काम आ सकती है। इस समय आप अपना फ्यूचर प्लान भी काफी अच्छे से डिसाइड कर सकते हैं। राशि स्वामी बुध इस वर्ष के राजा कहे जा सकते हैं क्योंकि वर्ष की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है। यह भी आपके लिये काफी सकारात्मक संकेत है। चंद्रमा का आपकी राशि से नवम भाव में होना आपके लिये उन्नति के योग बना रहा है। भाग्य भी इस वर्ष आपका खूब साथ दे सकता है।
हालांकि प्रतिद्वंदी के स्थान यानि छठे भाव में मंगल के होने से विरोधियों द्वारा आपके रास्ते में मुश्किलें खड़ी की जा सकती हैं लेकिन वह आपको किसी भी तरीके से हानि नहीं पंहुचा पा सकते हैं। लेकिन सप्तम भाव में ही केतु और शनि भी विराजमान हैं जो कि ईशारा कर रहे हैं कि सफलता आपको तभी मिलेगी जब आप उसे पाने के लिये पूरे बेसब्र हों और उसी तरीके से लग्न व निष्ठा के साथ मेहनत भी कर रहे हों। किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचकर रहें।
कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों के लिये 2020 का करियर राशिफल यह संकेत कर रहा है कि यह यह वर्ष करियर के मामले में आपके लिये काफी अच्छा रहेगा। उपलब्धियों भरा रहेगा।
2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मिथुन राशिफल 2020 (Mithun Rashifal 2020) के अनुसार इस वर्ष आप काफी बेहतर डीसीज़न लेंगें। लाइफ के कई मुश्किल और महत्वपूर्ण निर्णय भी आप बड़ी सूझ-बूझ के साथ ले सक...
ReadMoreButtonप्रेम राशिफल 2020 के अनुसार नया साल आपको रोमांस के मामले में मिले जुले परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। मित्र स्थान जो कि चौथा स्थान माना जाता है उसके स्वामी बु...
ReadMoreButtonफाइनेंस राशिफल 2020 आपके लिये संकेत कर रहा है कि धन के मामले में आपकी स्थिति इस साल काफी अच्छी रहने वाली है। धन प्राप्ति के बहुत ही अच्छे योग आपके लिये बन रहे ...
ReadMoreButtonपारिवारिक राशिफल 2020 के अनुसार नया साल आपके पारिवारिक जीवन के लिये काफी अच्छा कहा जा सकता है। आपकी राशि व मित्र स्थान के स्वामी बुध हैं जो कि आपकी राशि से सप्त...
ReadMoreButton