ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मकर करियर राशिफल 2020


मकर करियर राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष मकर राशि के जातकों के करियर के लिये नई ऑपोर्च्युनिटिज़ मिलेंगी। करियर में नये अवसर मिलेंगें। व्यापार जगत में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है विशेषकर जो व्यक्ति फैशन के व मेक-अप, डिजाइनिंग, गारमेंट्स आदि फिल्ड से जुड़े हैं उन्हें अच्छी सफलता मिलने के योग भी बनेंगें। मकर वर्ष कुंडली 2020 के अंदर आपकी राशि से 12वें स्थान पर पांच ग्रहों का एक साथ होना। जो कुछ मायनों में आपके लिए हानिकारक है परंतु यह आपके करियर के लिए लाभकारी है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको फायदा होगा। जो जातक बाहरी देशों के साथ अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं उन्हें इसका मौका मिलेगा। जो जातक आयात-निर्यात के क्षेत्र में काम करते हैं तो ऐसे में उनको सफलता मिल सकती है। 

 

2020 की वर्ष कुंडली में 24 जनवरी को शनि राशि परिवर्तन कर आपकी ही राशि में प्रवेश कर जाएंगें। स्वराशि के शनि का होना आपके लिये शनि का शश महायोग बनाएगा। जो आपके लिए कई मायनों में लाभप्रद होने वाला है। बात करें इस योग की और आपके करियर (Makar Career) की तो इस योग के प्रभाव से आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति में काफी अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा। आपकी पदोन्ती भी हो सकती है। नये प्रोजेक्ट या परियोजना की आपको दायित्व भी मिल सकता है। ऑफिस में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। 

 

HoroscopeTTALinkHeading


मकर राशि के करियर राशिफल 2020 में 30 मार्च को गुरु राशि परिवर्तन कर आपकी ही राशि में आ जाएंगें। जो कि बृहस्पति की नीच राशि भी है। चूंकी आपकी राशि में पहले से ही शनि विराजमान हैं जो कि स्वराशि के हैं। इनके साथ बृहस्पति का गोचर करना आपके लिए नीचभंग राजयोग का निर्माण करेगा। जो आपके लिए शुभ है। इससे भी आपको अपने करियर को आगे ले जाने में सहायता मिलेगी। जिससे आप भविष्य के लिए योजनाएं बना सकेंगे। 

 

इसके अलावा 11 मई को शनि आपकी ही राशि में वक्री हो रहे हैं जिसका प्रभाव आपको अपने करियर पर दिखायी देगा। इससे आपके मन में कार्यक्षेत्र के लिए अरूचि पैदा हो सकती है। हो सकता है कि आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो, या आप करने की कोशिश करें। जैसे कि स्थान परिवर्तन। दरअसल Makar Rashifal 2020 के अनुसार आपकी कुंडली में स्थान परिवर्तन का योग भी बन सकता है। इसी के चलते आप अपना कार्यस्थान में बदलाव कर सकते हैं या करने की सोच सकते हैं। 14 मई को गुरु वक्री हो जाएंगें। वक्र होने पर गुरु का प्रभाव हर क्षेत्र में बंट जाता है। जिसके चलते आपको करियर में भी सहयोग मिलेगा। 

 

23 सितंबर को राहू मकर राशि से पंचवे स्थान पर स्थित हो जाएगा। पंचम स्थान का राहू आपको थोड़ा सा परेशान कर सकता है और दुविधा में डाल सकता है। जिसके चलते आप काम को लेकर परेशान हो सकते हैं। मकर वर्ष कुंडली 2020 में 29 सितंबर को शनि मार्गी हो जाएंगें। जो आपके कार्यक्षेत्र के लिये शारीरिक क्षमता, बल को बढ़ाने का कार्य करेंगे। 20 नवंबर को गुरू एक बार फिर मकर राशि में आ जाएंगे। जिससे आप पूरी ऊर्जा के साथ अपने काम में आगे बढ़ेंगे। कुल मिलाकार यह साल आपके कार्य व व्यापार के लिए ठीक रहने वाला है।

2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मकर राशिफल 2020

मकर राशि के स्वामी शनि वर्ष 2020 की शुरुआत में आपकी राशि से 12वें स्थान में विराजमान रहेंगें। जो यह दर्शाते हैं कि पिछले वर्ष में जो आपके लिए खर्च की समस्याएं उ...

ReadMoreButton

मकर प्रेम राशिफल 2020

Makar Love Rashifal के अनुसार प्रेम के मामले में यह वर्ष 2020 आपके लिये बहुत बढ़िया रहने वाला है। चूंकि प्रेम के कारक ग्रह शुक्र हैं जो कि आपकी राशि के लिये योग...

ReadMoreButton

मकर वित्त राशिफल 2020

मकर फाइनेंस राशिफल 2020 के मुताबिक इस वर्ष फाइनेंस में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। चूंकि धन के मालिक शनि देव स्वयं हैं और लाभ स्थान के स्वामी मंगल हैं जो कि वैसे...

ReadMoreButton

मकर पारिवारिक राशिफल 2020

परिवार के लिये यह वर्ष मिला जुला रहेगा क्योंकि इस वर्ष बृहस्पति देव वक्री मार्गी और स्थान परिवर्तन करते रहेंगें जिससे आपके सगे सबंधी परिवार के अंदर शुभाशुभ प्रभ...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support