- Home
- Rashifal2020
- Vrishchik career rashifal 2020
वृश्चिक करियर राशिफल 2020 के अनुसार करियर के मामले में यह वर्ष बहुत ही सफलतादायक रहने वाला है क्योंकि आपके कर्मभाव के स्वामी सूर्य वर्ष कुंडली 2020 में शुरुआत के समय में ही बुधादित्य योग बनाकर धन स्थान में विराजमान हैं जो कि करियर के स्थान से आपको अच्छी सफलता दिला सकते हैं। इस वर्ष पदोन्नति के योग भी नौकरीशुदा जातकों के लिये बन रहे हैं। जिन जातकों को पिछले कुछ समय से अपने सीनियर्स के साथ तालमेल बनाने में परेशानी आ रही हैं वे भी उनके साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं।
वृश्चिक राशिफल 2020 आपके व्यावसायिक जीवन के लिये संदेश दे रहा है कि इस वर्ष कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलने के प्रबल आसार नज़र आ रहे हैं। राशि स्वामी मंगल का स्वराशिगत होना रूचक महायोग बना रहा है जिससे कार्योन्नति के योग बन रहे हैं। वर्ष कुंडली 2020 के अनुसार यह वर्ष अपने व्यक्तित्व व कौशल विकास के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। भाग्य के चंद्रमा आपको सौभाग्यशाली बना रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में राहू भी अष्टम भाव में विराजमान हैं जिससे आपके लिये इस वर्ष स्थान परिवर्तन के योग बनते रहेंगें।
24 जनवरी को शनि का परिवर्तन आपके पराक्रम में वृद्धि के योग बना रहा है। 30 मार्च को गुरु राशि परिवर्तन कर शनि के साथ होंगे। यह पराक्रम भाव में नीचभंग राजयोग बना रहे हैं जो कि आपके अंदर ऊर्जा का संचार करेंगें। गुरु की दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर भी पड़ रही है जिसके कारण भाग्य का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा।
मई में शनि व गुरु का वक्र होना आपके कार्यों में रूकावट का कारण बन सकता है। इस समय आपको कभी-कभी कार्यों में बहुत तेजी तो कभी-कभी अचानक से बने बनाए कार्य भी बिगड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन बृहस्पति के प्रभाव से ही आपका हौसला भी बुलंद रहेगा जिससे आप हर तरह की चुनौति का मुकाबला करने में सक्षम रह सकते हैं।
30 जून को गुरु वापस धनु राशि में चले जाएंगे जिसके पश्चात पिछले रूके हुए कार्य आगे बढ़ेंगें इसके पश्चात जैसे ही धनु मार्गी होंगे तो अपने कौशल को बढ़ाने के लिये किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 23 सितंबर को राहू-केतु राशि परिवर्तन कर रहे हैं। केतु आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं जिससे आपका आत्मबल अत्यधिक बढ़ सकता है। अति किसी भी चीज़ की अच्छी नहीं होती। कोन्फिडेंस तक बात ठीक है लेकिन ओवर कोन्फिडेंस से आप मात भी खा सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि धैर्य से काम लें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। 29 सितंबर को शनि के मार्गी होने पर रूके हुए काम बनने लगेंगें। कामकाज संबंधी यात्राएं भी सफल रह सकती हैं। 20 नवंबर को गुरु पुन: मकर राशि में आ जाएंगें जिससे पुन: आपके कार्यों आपके पराक्रम में उन्नति होगी। भाग्य आपका साथ देने लगेगा। तथा अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करने से आपको मान-सम्मान भी प्राप्त होगा।
कुल मिलाकर आपके लिये करियर के मामले में वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष सफलता व समृद्धि देने वाला कहा जा सकता है।
2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके लिये सुख-समृद्धि में वृद्धि के योग बना रहा है। कार्यक्षेत्र में भी आपको सफलता मिलने के प्रबल आसार नज़र आ रहे हैं। वृश...
ReadMoreButtonवृश्चिक प्रेम राशिफल 2020 के अनुसार प्रेम के मामले में यह वर्ष आपके लिये काफी अच्छे संकेत कर रहा है। विशेषकर वर्ष की शुरुआत आपके लिये काफी रोमांटिक कही जा सकती ...
ReadMoreButtonवृश्चिक फाइनेंस राशिफल 2020 के अनुसार फाइनेंस के मामले में यह साल आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। दरअसल धन भाव के स्वामी गुरु यानि बृहस्पति हैं व लाभ स्थान के स...
ReadMoreButtonवृश्चिक पारिवारिक राशिफल 2020 के अनुसार पारिवारिक जीवन इस वर्ष आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। सुख भाव के स्वामी शनिदेव हैं जो कि इस वर्ष अपनी राशि में बनें रहे...
ReadMoreButton