हनुमान जयंती का पर्व बजरंगबली के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश मनाया जाता हैं। वर्ष 2022 में कब है हनुमान जयंती? कब और किस मुहूर्त में करें हनुमान पूजा और कौन सा बन रहा है शुभ संयोग? जानने के लिए पढ़ें।
Hanuman Jayanti 2022: चैत्र मास की पूर्णिमा को हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार कहा जाता है कि अंजनी पुत्र हनुमान भगवान भोलेनाथ के 11वें अवतार हैं। पौराणिक मान्यता है कि कलयुग में बजरंगबली ही एकमात्र जीवित भगवान हैं। हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से हर कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमान राम भक्त हैं और इन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है, ऐसी मान्यता है कि शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन से संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं। इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है और इस दिन एक खास योग भी बन रहा है। इस योग में पूजा करने से लोगों को कई गुने फल की प्राप्ति हो सकती है। तो चालिए जानते हैं, उन चमत्कारी मंत्र और उपायों के बारे में जिसके करने से आपकी सारी बाधाएं दूर होती सकती हैं....
चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल को देर रात 02.26 से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल को दोपहर 12.25 पर समाप्त होगी। हनुमान जयंती के दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा और इसी के साथ सुबह से ही रवि योग भी बन रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार रवि योग में भगवान की पूजा अर्चना करना बड़ा ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस समय से आप अपने किसी भी रूके हुए शुभ कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव के इस विशेष दिन में हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर बैठ जाएं और हनुमान चालीसा, श्रीरामचरितमानस की कोई भी चौपाई या दोहे (अपनी मनोकामनानुसार) 108 बार इस का जप या पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मंत्र सिद्ध हो जाते हैं, जिससे आप मनोवांछित कामना को शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं, जिसका तत्काल प्रभाव देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें:👉 हनुमान जी आरती, हनुमान स्तोत्र, बजरंग वाण
यह भी पढ़ें:👉 भगवान राम से बड़ा है श्री राम का नाम
हनुमान जयंती का पर्व अत्यंत शुभ माना जाता है जो परेशानियों और कष्टों का अंत करने में सहायक होता है। इस दिन संकटमोचन हनुमान अपने भक्तों के समस्त संकटों का निवारण करते है। आप हनुमान जयंती की पूजा, मुहूर्त एवं कोई अन्य जानकारी के लिए एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध वैदिक ज्योतिषियों से संपर्क कर सकते हैं।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी