राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन व छठी राशि कन्या के स्वामी बुध को ज्योतिष के अनुसार बुद्धि का कारक माना जाता है। संचार कुशलता को बुद्ध काफी हद तक प्रभावित करते हैं। तकनीकी क्षेत्रों में भी बुध के परिवर्तन से बदलावों की संभावना जताई जाती है। कुल मिलाकर बुध की चाल में होने वाले बदलाव ज्योतिषशास्त्रियों द्वारा बहुत अहमियत रखते हैं। 17 दिसंबर से बुध वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। 17 दिसंबर को सुबर 11 बजकर 47 मिनट पर बुध राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में बुध का यह परिवर्तन आपके लिये कैसा रहेगा आइये जानते हैं?
यह राशिफल सामान्य गणना पर आधारित है अपनी कुंडली के अनुसार बुध व शनि के एक साथ गोचर का प्रभाव व नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिये ज्योतिषीय उपाय जानने के लिये एस्ट्रोयोगी पर देश के जाने माने ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।
मेष राशि
आपकी राशि से बुध भाग्य स्थान में आ रहे हैं। परंतु इस आप समय व्यक्तिगत रूप से निराश हो सकते हैं। आपकी निराशा का कारण आपकी अपेक्षानुसार कार्यों का न होना हो सकता है। अनपेक्षित असफलता भी आपको इस समय मिल सकती है। इस दौरान आप काफी बेचैन रह सकते हैं। हालांकि जीवनसाथी एवं परिजनों के साथ संबंध अनुकूल होने से आप थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं। अविवाहित जातक अपने विवाह को लेकर चिंतित हो सकते हैं विशेषकर जिनके विवाह में देरी हो रही हो। संपत्ति संबंधी को विवाद भी इस समय बढ़ सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये थोड़ा सचेत रहने का है।
वृषभ राशि
आपकी राशि से बुध का प्रवेश अष्टम भाव में हो रहा है। अनपेक्षित स्त्रोत से धन प्राप्ति हो सकती है। संपत्ति संबंधी लाभ मिलने के आसार भी बन रहे हैं। इस समय आपको ख्याति मिल सकती है। आपका रूतबा काफी बढ़ने के आसार हैं। सामाजिक समारोहों में भी आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े जातकों के लिये यह समय बहुत अच्छा कहा जा सकता है। पेशेवर जातकों के लिए भी समय ठीक है। आपको अपने काम को लेकर कुछ आवश्यक कदम उठाने पड़ सकते हैं। कार्य में वृद्धि होने की संभावना दिखायी दे रही है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सप्तम भाव में बुध गोचररत हो रहे हैं। इस समय आपको रोमांटिक जीवन में थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी। साथी के साथ मतभेद बढ़ने के आसार हैं। अविवाहित जातकों को भी धैर्य रखने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीशुदा जातकों के लिये कामकाज की दृष्टि से समय लाभकारी रहने की संभावनाएं हैं हालांकि व्यवसायी जातकों को कोई भी निर्णय लेने या किसी भी परियोजना में निवेश करने से पहले अच्छे से विचार विमर्श कर लेना चाहिये।
कर्क राशि
कर्क जातकों के लिये बुध का परिवर्तन छठे घर में हो रहा है जो कि आपके रोग व शत्रु का घर है। कामकाजी जीवन की बात करें तो समय आपके लिये अच्छा रहेगा। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रह सकते हैं। इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए। काम को लेकर लापरवाही न करें। कार्यस्थल पर कुछ लोग आपसे ईर्ष्या भी रख सकते हैं। हमारी सलाह है कि इन्हें नजरंदाज कर अपने काम से काम रखें। नाम व शौहरत पाने के लिहाज से यह समय आपके लिये एकदम सही है।
सिंह राशि
आपकी राशि से बुध का पंचम भाव में गोचर करेंगें। पांचवा स्थान आपके लिये संतान, प्रेम व विद्या का कारक है। विवाहित दंपति संतान को लेकर चिंतित हो सकते हैं। संतानशुदा जातक भी उनकी शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं। इस समय आपकी स्वयं की स्थिति भी असमंजस भरी रह सकती है। हो सकता है आप कार्यस्थल पर अच्छे से अपनी कार्य योजना भी न बना पायें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी आप परेशानी महसूस कर सकते हैं। बेहतर रहेगा इस समय दोस्तों, बड़े बुजूर्गों व क्षेत्र विशेष में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर कार्य करें। वित्तिय तौर पर भी आपको इस समय थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी स्वयं बुध हैं। आपकी राशि से राशि स्वामी सुख भाव में गोचर रत हो रहे हैं। इस समय आपको बड़े बुजूर्गों का सहयोग मिलने के आसर हैं। उनकी सलाह लेकर आगे बढ़ना आपके लिये लाभकारी रह सकता है। माता के प्रति आपके संबंध मधुर रहने के आसार हैं। पारिवारिक जीवन में भी आपको संतुष्टि मिल सकती है। कृषि क्षेत्र से जुड़ जातकों के लिये भी समय लाभकारी कहा जा सकता है।
तुला राशि
आपकी राशि से तृतीय स्थान में बुध आ रहे हैं। व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यावसायिक तौर पर वित्तीय हानि के संकेत भी हैं। हालांकि कार्यस्थल आप किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। यदि आपको लगे कि सामने वाला भी आपमें रूचि ले रहा है तो आप आगे बढ़ सकते हैं। सकारात्मक उत्तर मिल सकता है। परंतु आपको इस विषय में और भी विचार करना होगा।
वृश्चिक राशि
बुध का द्वितीय भाव में आना वृश्चिक जातकों के लिये सेहत के मामले में अच्छे संकेत कर रहा है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने की उम्मीद की जा सकती है। कामकाज की दृष्टि से भी समय अनुकूल कहा जा सकता है। विशेषकर जो जातक कॉल सेंटर, रेडियो जॉकी, सिंगर, मीडीया आदि संचार व रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं उनके लिये बेहतरीन समय रह सकता है। विद्यार्थियो के लिये भी समय सफलता लाने वाला रहने के आसार हैं।
धनु राशि
बुध का परिवर्तन आपकी राशि में हो रहा है। आप अपने आस-पास के लोगों में यार दोस्तों में, कार्यस्थल आदि पर चर्चित रह सकते हैं। इस समय आपके हृद्य में दूसरों के दुख दर्द के प्रति सहानुभूति की भावना रह सकती है। जरुरतमंदों की सहायता करने में भी रूचि दिखा सकते हैं। आप स्वयं में नेतृत्वकारी क्षमता के विकास को महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन आपका काफी अच्छे से गुजरने के आसार हैं हालांकि रोमांटिक जीवन सामान्य बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
मकर राशि
आपकी राशि से बुध का परिवर्तन व्यय भाव में हो रहा है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस समय आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव या कहें अस्थिरता का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि आपके लिये इस समय कुछ भी सही नहीं हो रहा है इसी कारण आप चिंतित भी रह सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि जहां भी आप अपना बेहतर प्रदर्शन करने में में यकीन रखते हैं उसी दिशा में मेहनत के साथ काम करते रहें आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। व्यक्तिगत संबंधों के मामले में भी यह समय खींचतान वाला रहने के आसार हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये बुध लाभ स्थान में आ रहे हैं। धन प्राप्ति के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। इस समय को आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी बन रहे हैं। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ सकता है। सामाजिक तौर पर भी आपको नोटिस किया जा सकता है साथ ही आपकी सराहना भी की जा सकती है।
मीन राशि
आपकी राशि से बुध कर्मभाव में आ रहे हैं। दसवें स्थान में बुध व्यावसायिक तौर पर आपके लिये लाभकारी स्थिति बना रहे हैं। कार्यस्थल पर उन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। यदि लंबे समय से पदोन्नति या वेतन वृद्धि की अपेक्षा है तो इस समय पूरी संभावनाएं हैं कि आपकी बात बन जाये। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने के मामले में आप असमंजस की स्थिति में भी रह सकते हैं। हमारी सलाह है कि वरिष्ठ सहयोगियों सलाह आपका उचित मार्गदर्शन कर सकती है। आपको अपनी मेहनत का फल इस समय मिल सकता है। व्यक्तिगत जीवन भी सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं। परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें
ग्रह गोचर 2020 | बुध कैसे बने चंद्रमा के पुत्र ? पढ़ें पौराणिक कथा | वक्री हुए बुध क्या पड़ेगा प्रभाव?
बुध का राशि परिवर्तन – वृषभ से मिथुन में जायेंगें बुध जानें राशिफल | बुध गोचर – बुध का परिवर्तन मेष से वृषभ राशि में |
मीन से मेष में दाखिल हुए बुध जानें राशिफल | बुध बदलेंगे राशि - कुंभ से मीन में होगा बुध का गोचर