बॉलीवुड के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। फिल्में थिएटर्स में बड़ी ही मुश्किल से अपना बजट क्रॉस कर पा रही हैं और कुछ तो आते ही फ्लॉप हो रही हैं। साल की शुरुआत भले ही पठान के बड़े जबरदस्त कलेक्शन के साथ हुई हो लेकिन बाकी फ़िल्में कलेक्शन के मामले में कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि करण जौहर की आने वाली मूवी “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” से लोगों को बहुत आशाएं हैं। इस मूवी में लीड एक्टर्स के रूप में ऑडियंस को आलिया भट्ट (alia bhatt) और रणवीर सिंह (ranveer singh) की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
इससे पहले भी ये ऑनस्क्रीन कपल सुपरहिट मूवी गली बॉय में नज़र आया था। इनकी जोड़ी को उस मूवी में भी काफी पसंद किया गया था। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से भी लोगों को यही उम्मीद है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसे देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि थिएटर में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (rocky aur rani ki prem kahani) ऑडियंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरने वाली है?
इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने मूवी की अनाउंसमेंट 2021 में की थी जिसके बाद मार्च 2023 में यह मूवी पूरी तरह बनकर तैयार हो गई थी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर 04 जुलाई 2023 को रिलीज़ (rocky aur rani ki prem kahani trailer release date) हुआ था, ट्रेलर में ऑडियंस को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री, रोमेंटिक साउंडट्रैक और जबरदस्त विज़ुअल्स देखने को मिले थे। ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही मूवी का बज़ और भी ज्यादा बढ़ गया था। मूवी 28 जुलाई 2023 को थिएटर में रिलीज़ (rocky aur rani ki prem kahani release date) होने वाली है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी में आपको आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र, जया बच्चन, बबली गर्ल प्रीती जिंटा और शबाना आज़मी नज़र आने वाले हैं। यह सभी सितारे इस मूवी में अपनी-अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाले हैं।
ये कहानी एक पंजाबी परिवार के तेज़तर्रार लड़के रॉकी और एक बंगाली जर्नलिस्ट रानी के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और अपने-अपने परिवारों से शादी की इजाज़त मांगते हैं। दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं होते और रिश्ते का विरोध करते हैं। इसके बाद रॉकी और रानी दोनों ही तीन-तीन महीने एक दूसरे के परिवार के साथ बिताने और उन्हें अपने रिश्ते के लिए मनाने का फैसला लेते हैं। यह मूवी अपने प्यार और रिश्ते को बनाए रखते हुए सामाजिक दायरों व मुश्किलों पर जीत हासिल करने पर आधारित है।
इसमें एंटरटेनमेंट, मसाला, कॉमेडी और रणवीर सिंह की एनर्जेटिक एक्टिंग के साथ-साथ कई रोमेंटिक और पेपी सांग्स भी हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सांग्स को बॉलीवुड के टैलेंटेड म्यूज़िक डॉयरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज़ किया है और अरिजीत सिंह ने अपनी वर्सेटाइल आवाज़ दी है।
यह भी पढ़ें : मेष राशि वालों के लिए ये रत्न होते हैं सबसे लकी !
गली बॉय में ऑनस्क्रीन कपल आलिया और रणवीर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी, लेकिन क्या रॉकी रानी की प्रेम कहानी में उनकी जोड़ी का जादू चल पाएगा? ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, आलिया भट्ट की राशि वृश्चिक है, वहीं रणवीर सिंह कुंभ राशि से संबंध रखते हैं। इन दोनों ही राशि के लोगों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें एक दूसरे के विपरीत करते हैं। इन दोंनो ही राशि के स्वामी ग्रह यानी मंगल और शनि भी कुछ खास अच्छा संबंध साझा नहीं करते हैं।
इन दोनों लोगों को साथ में कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इनकी जोड़ी में कम्पैटिब्लिटी आने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। हालांकि इन राशियों के लोग अगर एक साथ काम करते हैं तो वे एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं। इन जातकों की पर्सनैलिटी बहुत स्ट्रांग होती है ऐसे में अगर ये दोनों साथ काम करें तो इन्हें काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि साथ में इन दोनों की ही पर्सनैलिटी बहुत निखर कर सामने आती है।
इस प्रकार अगर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के दोनों लीड एक्टर्स धैर्य के साथ काम करें तो यह लोग एक अच्छा ऑनस्क्रीन मैच बन सकते हैं। आलिया और रणवीर दोनों ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल कई बार जीत चुके हैं। ऐसे में इनका साथ आना दर्शकों के लिए एक अच्छा सरप्राइज हो सकता है।
क्या रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हिट होगी ?
बॉलीवुड और ऑडियंस दोनों को ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से काफी उम्मीदें हैं। तो आइए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि ये मूवी सफल होगी या नहीं।
ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की मानें तो फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" की सफलता या असफलता के बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस मूवी की रिलीज़ के दौरान ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति कुछ ऐसी होने वाली है जो इस मूवी को फायदा व नुक्सान दोनों ही पहुंचा सकती है। इस दौरान ग्रहों की दशा मूवी को हिट करवाने के लिए अच्छे अवसर तो देगी लेकिन साथ ही कुछ ऐसी चुनौतियाँ भी देगी जो मूवी की सक्सेस में रुकावट पैदा कर सकती हैं।
ये मूवी मल्टी स्टारर है जिसके कारण इसका बजट भी काफी ज्यादा है, ऐसे में इस मूवी को हिट होने के लिए काफी लंबे समय तक ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित रखना पड़ेगा। इस फिल्म का हर स्टार एक्टिंग के मामले में जबरदस्त है, फिल्म की कहानी भी काफी सारे अलग-अलग इमोशन जैसे रोमेंस, ड्रामा और कॉमेडी से भरी हुई है। लव मैरिज के लिए परिवार को राज़ी करने की ये कहानी दर्शकों को एक साथ जोड़ कर रख सकती है। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी होगी, लेकिन आगे मूवी की सफलता उसकी स्टोरी और स्क्रिप्ट के साथ अन्य रीलीज़ हुई मूवीज़ की परफॉर्मेंस पर भी आधारित होगी।
अगर आप भी अपनी लाइफ में ज्योतिषीय मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के ज्योतिषियों से कॉल या चैट पर सम्पर्क कर सकते हैं। पहली कॉल या चैट आपके लिए फ्री है।