आईपीएल 13 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से मात दी थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ ही सीएसके का सफर आईपीएल 2020 में खत्म हो चुका है। जबकि दूसरी ओर बीते 27 अक्टूबर को 46वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया था। वहीं अब आगामी 29 अक्टूबर को केकेआर का मुकाबला सीएसके के साथ होने वाला है। ऐसे में यह देखना काफी रोमांचकारी होगा कि क्या सीएसके केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने देती है या नहीं? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?
बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो इसकी नाम राशि मिथुन बनती है। मिथुन का स्वामी बुध का वक्री होकर दशम में सूर्य के साथ एक बुधादित्य योग बना रहा है। राशि का स्वामी बुध का पराक्रम का स्वामी होकर सप्तम में जाना कोलकाता के लिए अच्छे परिणाम देने वाला है। इस मैच में केकेआर के खिलाड़ियों में भरपूर जोश रहेगा। जिसके चलते ये प्रतिद्वंदी को कड़ा मुकाबला देने में सक्षम रहेंगे।
वहीं केकेआर के नए कप्तान इयॉन मोर्गन की नाम राशि वृषभ बनती है, जिसका स्वामी शुक्र गोचर के अनुसार अपने पंचम में बैठा है। जिसके चलते इयॉन को रणनीति बनाने में आसानी होगी। ये अपने विरोधियों को घेरने में भी कामयाब होंगे। कप्तान के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इयान का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। टीम को साथ लेकर चलने में ये कामयाब रहेंगे। जन्म के अनुसार इनका जन्म तुला लग्न व इनकी सूर्य राशि सिंह है जो इनकी खेल भावना को निखारने का योग बनाता है।
अंक ज्योतिष में मूलांक 7 को केतु का अंक माना जाता है, जो विजय दिलाने वाला होता है। जो कि इयॉन का भी मूलांक 7 है। भाग्यांक 3 गुरु का अंक है जोकि इयॉन की मानसिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा। इसके साथ ही मूलांक और भाग्यांक के अनुसार इनके लिए ये सत्र शुभदायी माना जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की नाम राशि मेष है। मेष का स्वामी मंगल गोचर 29 अक्टूबर को द्वादश भाव मे रहेगा, जो चेन्नई के लिए शुभ संकेत भी है और अशुभ भी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स का विजेता बनना उसकी नाम राशि के स्वामी मंगल के गोचर करने से यह तय नहीं माना जा सकता है। परंतु जीत के लिए चेन्नई को परिश्रम भी करना होगा।
वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जन्म तिथि और जन्म समय(12 बजे) के अनुसार उनकी नाम राशि सिंह है जो कि सूर्य की राशि मानी जाती है। सूर्य राशि के जातक बड़े पराक्रमी भी होते हैं। ये विपरीत परिस्थिति में भी अपने आप को नियंत्रण में रखकर इसका तोड़ निकाल लेते हैं। यही धोनी की खूबी भी है। कैप्टन कूल का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इसी के चलते मिला हैं। नाम राशि के हिसाब से धोनी के लिए यह आईपीएल सामान्य रहेगा।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, धोनी का मूलांक 7 बनाता है, जो कि अंक ज्योतिष में केतु का अंक माना जाता है। केतु को वैदिक ज्योतिष में एक छाया ग्रह व क्रूर ग्रह माना जाता है, जो अपने साथ बैठे राशि व अपने स्थान के हिसाब से जातक को परिणाम देता है। केतु का गोचर में धनु राशि यानि कि गुरू के घर में आना गुरु यानि शिक्षक की तरह परिणाम देगा। क्योंकि बृहस्पति गोचर में स्वग्रही है। गुरु का साथ मिलने पर केतु बलवान होकर गुरू का ही फल धोनी को देगा। जिस कारण मुलांक 7 का कारक ग्रह केतु महेंद्र सिंह धोनी व चेन्नई सुपर किंग के लिए फलदायी ही माना जाएगा। भाग्यंक 6 जो कि शुक्र का अंक है। यह भी धोनी के हित में ही रहेगा।
दोनों टीमों के नाम व कप्तानों की जन्म कुण्डली के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के प्रबल आसार हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।
जयपुर में ज्योतिषी । भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी