लव कम्पेटिबिलिटी मीन महिला कन्या पुरुष

मीन
Kundli Matching
कन्या

मीन व कन्या एक दूसरे के विपरीत होते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों में आपस में लड़ाई रहती है, लेकिन एक में जो विशेषताएं होती हैं, दूसरे में उनकी कमी रहती है। दोनों एक दूसरे से घृणा करते हैं तथा एक दूसरे को हराने में विश्वास रखते हैं। लेकिन कभी-कभी कन्या राशि के पुरुष मीन राशि की महिला को अपना दिल भी दे बैठते हैं। दोनों एक दूसरे को पूरी तरह से प्यार करते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि उनके सभी सपने एक साथ रहने से पूरे हो सकते हैं। ये दोनों ही अस्थिर होते हैं, इसलिए अपनी परेशानियों के बारे में बात करना इन दोनों के लिए ही बहुत आसान होता है, जिसके कारण इनके रिश्ते को और बल मिलता है। कन्या राशि के पुरुष को मीन राशि की महिला की भावनाओं से नहीं खेलना चाहिए, इससे उसे बहुत नुकसान हो सकता है। मीन महिला उसके साथ प्यार नहीं कर सकती जो कि उसके पैसे या भावनाओं पर चोट मारे। अगर कन्या अपनी मीन को प्यार करना चाहते हैं तो उसे सबसे पहले तो उसकी आलोचना करना छोड़ना होगा। मीन महिला शर्मीली, अस्थिर, आश्रित रहने वाली होती है जिसे कि अपने पुरुष साथी के कंधों के सहारे की जरूरत होती है। कन्या राशि के पुरुष को अपनी भावुक साथी की भावनाओं को समझने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें