लव कम्पेटिबिलिटी मीन महिला मीन पुरुष

मीन
Kundli Matching
मीन

जब एक ही राशि के दो लोग एक साथ मिलते हैं तो उनके व्यक्तित्व के सकारातमक व नकारात्मक दोनों ही पहलुओं में उतार चढ़ाव आता रहता है। हालांकि दोनों ही चतुर होते हैं, लेकिन साथ ही सभ्य, भावुक तथा काल्पनिक भी होते हैं। एक और बात जो दोनों में ही बहुत अच्छी होती है वो है कि दोनों में से कोई भी एक दूसरे का सहारा नहीं लेता। ऐसी बातें जिन के बार में उन्हें विचार करना पड़ता है वे हैं दिन में ही सपने देखना, आलस, उलझन तथा गंदगी से प्यार। क्योंकि, दोनों में ही एक सी बातें होती हैं, इसलिए कोई भी किसी से शिकायत नहीं करता तथा इनका रिश्ता आराम से बिना किसी रोक-टोक के चलता रहता है। मीन राशि की महिला अपने पुरुष साथी को अपने प्यार के जाल में फंसाना खूब अच्छी तरह से जानती है। दोनों ही अपने घर को बहुत प्यार करते हैं। आपमें केवल एक बात होती है जो आपके रिश्ते में गांठ डालती है वो ये है कि दोनों ही व्यवहारिकता से परे होते हैं। अगर आपमें से एक साथी भी व्यवहारिकता से जुड़ा रहे तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा। कुल मिला कर ये रिश्ता मधुर ही रहता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें