लव कम्पेटिबिलिटी मीन महिला मकर पुरुष

मीन
Kundli Matching
मकर

ये संबंध बहुत ही मधुर रहता है। अगर मकर कभी-कभार अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता रहे तो आपको एक दूसरे के साथ रहने में कोई परेशानी नहीं होती। मीन राशि की महिलाएं धनु की हर बात को स्वीकार करती हैं जो कि हर महिला नहीं कर सकती और धनु भी उसकी इस बात की प्रशंसा करता है। और इसी वजह से धनु उसे पूरे मन से प्यार करता है। मीन भी उसके इस प्यार से बहुत खुश होती है, जिससे उसकी उदासी खुशी में बदल जाती है। धनु की एक बात जिसकी कि मीन बहुत प्रशंसा करती है वो है उसकी व्यवहारिकता। वो उसकी हर इच्छा की पूर्ती करता है। सिर्फ एक बात जिस पर इन दोनों में मतभेद रहता है वो है मीन का बहुत ज्यादा भावुक होना तथा धनु का भावुकता से कोई सरोकार ना होना। मीन को लगता है कि वो एक दम ठंडा है जिसमें कोई भावना ही नहीं है, जबकि धनु को लगता है कि मीन कुछ ज्यादा ही भावुक है तथा हर बात को अपने मन में छिपा कर रखती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें