लव कम्पेटिबिलिटी मीन महिला मिथुन पुरुष

मीन
Kundli Matching
मिथुन

अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए मीन राशि की महिला को अपने मिथुन राशि के साथी की सुविधानुसार चलना होगा। इसी तरह से अगर मिथुन, मीन से शादी करता है तो उसे अपनी आजादी में कमी लानी होगी। उसे अपने सारे बाहर के काम छोड़ कर घर में ही अपनी मीन साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करनी होगी। भावुक व भरोसा ना करने वाले मीन के साथ आजादी पसंद मिथुन का निर्वाह होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर मिथुन मीन के साथ ख़ुशनुमा शादीशुदा ज़िंदगी बिताना चाहता है तो उसे भी खुद को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। मिथुन राशि वाले भावुक, कविताकार तथा हमेशा काम करने को तैयार रहने वाले होते हैं और दूसरी ओर मीन संदेह करने वाले, सपनों में खोए रहने वाले तथा भावुक होते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें