- Home
- Rashi
- Compatibility
- Meen female mesh male
मीन व मेष हालांकि एक दूसरे से बहुत अलग होते हैं, लेकिन इनमें बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो कि इनको एक दूसरे के करीब रखती हैं। मीन की भावनात्मकता को उग्र स्वभाव वाला मेष भली-भाँति समझ सकता है। मीन बहुत ही रोमांटिक होते हैं तथा कोमलता से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में विश्वास रखते हैं, जिसकी कि मेष में कमी होती है। मीन राशि की महिलाओं में दूसरे की बात को शांति से सुनने की कमाल की शक्ति होती है। ये सुंदर, विनम्र तथा दयालु भी होती हैं। यहां तक कि अगर मेष उनके व्यक्तित्व पर आधात कर दे तो भी ये इसका खुले शब्दों में विरोध नहीं करतीं। मेष राशि का पुरुष आत्म-केन्द्रित होने की बजाय विचारहीन होता है। वो कभी भी कठोरता से पेश नहीं आता। वो प्यार के प्रति भावुक, ईमानदार व खुले दिल वाला होता है। लेकिन, मीन की उदासीनता उसे आत्म-केन्द्रित बना देती है और ऐसे में वो अपने प्यार के प्रति भी अंधा ही हो जाता है। लेकिन जैसे ही उसे इस बात का एहसास होता है तो वो तुरंत अपनी इस गलती के लिए माफी मांगने से भी नहीं चूकता। जब तक कि उसकी मीन साथी उसके साथ बादलों की सैर करने को तैयार नहीं होती तब तक इनकी साझेदारी अधूरी ही रहती है। मीन व मेष में क्या असमानताएं हैं? इस बात से इतना फर्क नहीं पड़ता जितना कि ये बात महत्व रखती है कि इन दोनों में कौन सी बातें समान हैं- जैसे कि दोनों ही एक दूसरे को दुख नहीं पहुँचाना चाहते।