लव कम्पेटिबिलिटी मीन महिला वृश्चिक पुरुष

मीन
Kundli Matching
वृश्चिक

मीन राशि की महिला तथा वृश्चिक राशि के पुरुष एक दूसरे को बिना कहे ही इतनी अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि इस आधार पर इनके बीच खुद ही बहुत मजबूत संबंध विकसित हो जाता है। आपके बीच का संबंध इतना शांत होता है कि जो लोग आपके बहुत करीब होते हैं वो ही आपके भावनात्मक जुड़ाव को समझ सकते हैं। अधिकतर मीन राशि की महिला अपने साथी की किसी भी बात पर विरोध नहीं करती, बल्कि वो उससे इस कदर जुड़ी होती है कि वो उसकी हर बात का समर्थन ही करती है। हालांकि वृश्चिक अपने मार्ग में आने वाली हर गुत्थी को आसानी से सुलझा लेते हैं, लेकिन मीन के व्यवहार से जुड़ी गुत्थी को सुलझाना उनके बस की बात नहीं होती। आपमें पहली नज़र में ही प्यार हो जाता है, लेकिन कभी-कभी ये बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाता। आपके बीच तब तक सब कुछ ठीक चलता रहता है, जब तक कि मीन को वृश्चिक के बाहरी संबंधों पर कोई आपत्ति ना हो। वृश्चिक को लगता है कि आजादी उसका जन्म सिद्ध अधिकार है और मीन वो उससे छीन नहीं सकती। मीन हमेशा ही वृश्चिक की दया की पात्र बनी रहती है, लेकिन वृश्चिक की नज़र में उसकी इज्ज़त समय के साथ कम हो जाती है और जल्दी ही इनके बीच का रिश्ता भी ख़त्म हो जाता है। लेकिन, दूसरी ओर आप दोनों के बीच भावनाओं व आकर्षण का ऐसा बंधन भी होता है जो आपको आपस में बांधे रखता है। एक बार जब आप जुड़ जाते हैं तो हर चीज़ को व्यवहारिकता की नज़र से देखना पसंद करते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें