- Home
- Rashifal2016
- Kanya health rashifal 2016
कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2016 अच्छे समाचार ही लेकर आएगा हां आपको अपनी मानसिक सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। फरवरी में आप काम के दबाव के चलते तनावग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए स्वयं के लिए थोड़ा समय जरुर निकालें ताकि आप अपने जीवन को स्वस्थ एवं संतुलित महसूस कर सकें। अप्रैल में सूर्य मेष राशि में होगा। इस दौरान आप खुद को सुस्त महसूस कर सकते हैं जिससे हो सकता है आपका आत्मविश्वास या कहें मनोबल कमजोर होगा। यदि आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह स्थिति आपके शारीरिक विकार का कारण भी बन सकती है। इसलिए आराम करें व अपने खाने पर भी ध्यान दें। अपनी उर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार ग्रहण करें।
27 जुलाई से बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही आपकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताए बढ़ सकती हैं। कुछ सप्ताह के लिए मानसिक अस्थिरता भी रह सकती है। एक बार फिर आप मनोविकार महसूस कर सकते हैं। लेकिन जितना जल्दी आप इस स्थिति में झांकेंगें और इससे रुबरु होंगें उतना जल्दी इसे हल कर सकेंगें। इस मनोविकार का कारण आपकी गैरजरुरी इच्छाएं हो सकती हैं या फिर आपकी अपने साथी से बढ़ती दूरी भी इसका कारण हो सकती है।
इसके अलावा आपके ग्रह कहते हैं कि साल 2016 में आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा। अचानक किसी बड़ी बिमारी से घिरने की उम्मीद बहुत कम है।
2016 में अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जरुरत पड़ने पर आपके साथी आपका सहयोग करेंगें। बाकि ग्रह आपके पक्ष में हैं। निश्चिंत रहें और अच्छे स्वास्थ्य के साथ 2016 का आनंद लें।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।कन्या राशि वाले जातक स्थूल शरीर, मध्यम कद, बड़ी आँखों वाले, जलहीन मृदु, मितभाषी और श्रृंगार-प्रिय होते हैं| आपके बारें में एक कहावत बहुत मशहूर है कि सभी राशियों...
ReadMoreButtonकन्या राशि के जातकों में जिनका प्यार 2015 में परवान चढा है वे 2016 में विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं या विवाह करने की योजना भी बना सकते हैं। मकर राशि में सूर्य ...
ReadMoreButtonवर्ष 2016 का पूर्वानुमान है कि कन्या राशि के जातकों के करियर में विकास तो होगा लेकिन उसकी गति बहुत धीमी हो सकती है। यदि आप अपने करियर में किसी चमत्कारी घटना की ...
ReadMoreButtonवित्तीय रुप से कन्या राशि के जातक साल 2016 में सामान्य से बेहतर स्थिति में होंगें, विशेषकर यदि आपका खुद का व्यवसाय है या फिर किसी व्यवसाय में निवेश किया हुआ है।...
ReadMoreButton