- Home
- Rashifal2016
- Mithun health rashifal 2016
स्वास्थ्य के मामले में मिथुन राशि वाले व्यक्तियों के लिए साल की शुरुआत थोड़ी खराब रहेगी। क्योंकि दुर्भाग्य से जनवरी व फरवरी में सूर्य, बुध व शुक्र मकर राशि से गुजरेंगें जिसका आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आपको इस समय खांसी, जुकाम आदि सर्दी से संबंधित बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद आपको भविष्य की चिंता परेशान कर सकती है जिससे आपका मानसिक तनाव भी बढने के आसार हैं।
इस स्थिति से उभरने के लिए अपने आप को विश्वास दिलाएं कि आपके लिए यह साल अच्छा गुजरेगा। आप सीखेंगें कि ऐसा सोचना भी कितनी अहमियत रखता है। दरअसल आपका तनाव व आपमें आत्मविश्वास का अभाव ही आपके लिए अपने आप में समस्या है। बहुत जल्द आप किसी चीज को लेकर पूर्ण रुप से आश्वस्त हो जाते हैं फिर दूसरे ही क्षण उस चीज पर संदेह होने लगता है।
आपके लिए अच्छी खबर यह है कि मार्च में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा और उसके बाद अप्रैल में मेष राशि में संक्रमित होगा जिसका सीधा संकेत आपके स्वास्थ्य में पूरी उर्जा और जोश का संचरित होना है। आपका उर्जा और जोश से परिपूर्ण स्वास्थ्य आपके जीवन के हर पहलु को खुशहाल बनाने में मदद करेगा। मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा साल के बाकि दिनों में आपका स्वास्थ्य सामान्य रुप से बहुत अच्छा रहेगा। लेकिन नवंबर के अंत में सूर्य वृश्चिक राशी में रहेगा जिसके कारण जोड़ों में दर्द संबंधि दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है।
साल के आरंभ में अपनी मानसिक स्थिति पर पकड़ बनाए रखें क्योंकि शारीरिक पीड़ाओं का सामना आपको इस समय करना पड़ सकता है लेकिन कुल मिलाकर आपके स्वास्थ्य के लिहाज से यह साल बहुत अच्छा रहने वाला है।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मिथुन राशि के व्यक्ति बहुत सज्जन और उदर हृदयी होते हैं। आप अपनी भाषण कला से लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकते हैं। मिथुन राशि वालों के बड़ी संख्या में मित्र और ...
ReadMoreButton2016 को मिथुन राशि वाले अपनी लवलाइफ के लिए बहुत ही बढिया साल मान सकते हैं। साल की शुरुआत में आपका साथी आपके सहयोगी की भूमिका निभाएगा जब आपका तनाव अपने चरम पर हो...
ReadMoreButtonकरियर के मामले में साल की शुरुआत में ही आप चिंताओं से घिरने लगेंगें जिसके कारण आप बेचैनी व मानसिक तनाव से भी गुजर सकते हैं। मकर राशि में सूर्य की उपस्थिति होने ...
ReadMoreButtonमिथुन राशि वालों को वित्तिय मामलों में साल 2016 के शुरुआत में सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि फरवरी में शुक्र ग्रह की उपस्थिति मकर राशि में होगी जिसका आपके लि...
ReadMoreButton