- Home
- Rashifal2016
- Meen health rashifal 2016
मीन जातक अन्य क्षेत्रों में काफी सक्रिय रहेंगें इसलिए 2016 में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी। आप अपनी बूरी आदतों से अपने स्वास्थ्य को हानि पंहुचा सकते हैं खासकर तब, जब आप खुद को बोर महसूस कर रहे होंगे। इसलिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें आखिर स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, जो आपको सफलता दिलाता है।
साल के पूर्वार्ध में कई जगह पर ग्रह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दे रहे हैं। सूर्य मकर राशि से गुजरता हुआ आपकी राशि में दाखिल होगा जो आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्या की ओर संकेत कर रहा है। जैसे ही यह अप्रैल के मध्य में मेष राशि में जाएगा तब आपके स्वास्थ्य में भी सुधार होना शुरु होगा।
20 अगस्त को जब बुध कन्या राशि में दाखिल होगा तब आपको अपने साथी की सेहत की देखभाल करनी पड़ सकती है। यह आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। स्वास्थ्य संबंधी यह चिंता सितंबर में जारी रह सकती है क्योंकि इस समय मंगल धनु राशि में होगा जो आपके लिए और भी ज्यादा चिंताजनक परिस्थितियों के संकेत कर रहा है। यह चिंता शारीरिक न होकर मानसिक हो सकती है। आपके लिए यही सलाह है कि इस बारे में किसी विशेषज्ञ से राय लें।
2016 में मीन जातक अपने स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करें, ताकि जीवन के अन्य पहलुओं का आनंद लिया जा सके।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मीन राशि वाले मित्रपूर्ण व्यवहार के कारण जाने जाते हैं। आपको दोस्ती की कद्र करनी भली भांति आती है। बेशक आप ज्यादा दोस्त नहीं बनाते हैं किन्तु कम दोस्त ही आपकी अ...
ReadMoreButtonमीन राशि के जात साल 2016 को अपने प्यार के लिए बहुत शुभ मान सकते हैं। प्यार से वंचित जातकों को प्यार के अथाह गहरे सागर में उतरने के अनेक मौके प्राप्त होंगें तो व...
ReadMoreButtonव्यावसायिक विकास के लिहाज से यह मीन राशि के जातकों के लिए 2016 बहुत अच्छा साल गुजरेगा। व्यवसाय को बढाने, ज्यादे कमाने और जॉब में तरक्की पाने के काफी अवसर यह साल...
ReadMoreButtonयदि आप 2015 में आर्थिक तंगी का शिकार रहे हैं तो 2016 में आपकी वित्तीय चिंताए कम होने के आसार हैं। ग्रहों का संकेत है कि अधिकतर परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी ...
ReadMoreButton