- Home
- Rashifal2016
- Kark career rashifal 2016
साल के आरंभ में कर्क जातकों को पैसे की चिंता सता सकती है लेकिन जैसे ही जनवरी माह के मध्य में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा आप अपने भविष्य की सीढ़ियों पर कदम रख चुके होंगें। यदि आप बेरोजगार हैं तो संभव है कि आपको नौकरी मिल जाए और पहले से कहीं कार्यरत हैं तो नए दायित्व मिलने की संभावनांए हैं।
फरवरी महीने में शुक्र मकर राशि में दाखिल होगा जो आपकी मुश्किलें बढाएगा। इसलिए आप तब तक शांत बैठ जब 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा, यहां से आपके पक्ष में फिर से माहौल बनेगा और आपके विकास व कामयाब होने के ज्यादा अवसर मिलेंगें।
अप्रैल में सूर्य बुध की उपस्थिति के साथ मेष राशि में दाखिल होगा जो आपकी सफलता के अवसरों में एक बड़ी लौकिक तेजी के संकेत दे रहा है। 20 मई को शुक्र वृष राशि में दाखिल होगा यहां आप नया व्यवसाय शुरु करने की सोच सकते हैं।
22 जून को मंगल तुला राशि में प्रवेश करेगा इस समय आपकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावनांए भी हैं। अगस्त के मध्य में बृहस्पति कन्या में दाखिल होगा जो हर लिहाज से आपके करियर में तरक्की के संकेत दे रहा है।
यदि आप अभी तक प्रमोशन से वंचित या असंतुष्ट हैं या अपने व्यवसाय में ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं तो अक्तूबर में जब शुक्र वृश्चिक राशि में दाखिल होगा तब आपको दीर्घकालिक लाभकारी अवसर मिल सकते हैं।
नवंबर के मध्य में जब बुध और सूर्य दोनों वृश्चिक राशि में दाखिल होंगें तब आपको लगेगा कि जैसा आप चाह रहे थे चीजें वैसी हो नहीं रही हैं। यदि आप इस दुविधा में पड़े दो पुन: सोचें व परिवर्तन करने से न घबरांए। सूर्य आपको दोबारा से बुरी स्थिति से निकालने में मददगार होगा।
कुलमिलाकर आपके करियर के लिहाज से 2016 बेहतरीन साल होगा। आप ज्यादा कमाएंगें और ज्यादा खर्च भी करेगें। यात्रा संबंधी कार्य आराम से चलेंगें। पदोन्नति व वेतन बढोतरी भी पसंद आंएगें, और यदि नया व्यवसाय शुरु करना है तो 2016 आपके लिए उत्साह से लबरेज साल साबित होगा।
2016 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।2015 में जिस आर्थिक चिंता से आपको सामना करना पड़ा है साल 2016 की शुरुआत पर इसका असर पड़ेगा लेकिन 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में दाखिल होगा इस समय अपने व्यवसाय य...
ReadMoreButtonस्वास्थ्य के लिहाज से साल 2016 का अधिकतर समय कर्क जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। शारीरिक तौर पर तो आपको बहुत ही कम चिंतित होना पड़ेगा। आपके ग्रह आपका स्वास्थ्य...
ReadMoreButtonकर्क जातकों के लिए प्रेम के मामले में साल 2016 की शुरुआत थोड़ी मुश्किलों भरी रहने वाली है। सूर्य, बुध और शुक्र साल के आरंभ में मकर राशि में उपस्थित होंगें जिससे...
ReadMoreButtonकर्क जातकों में अपने प्रेम पात्रों तथा विचारों से चिपके रहने की प्रबल भावना होती है| यह भावना ही आपको ग्रहणशील, एकाग्र और धैर्य के गुण प्रदान करती है| आपकेमूड ...
ReadMoreButton