 
                            
अपने वर्तमान की स्थिति सुधारने और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लोग अलग-अलग प्रयास करते हैं। बर्थस्टोन भी उन्हीं में से एक उपाय है, जिस पर बहुत लोग विश्वास करते हैं। दरअसल, लोगों की आस्था है कि बर्थस्टोन से जातक के भाग्य और भविष्य को प्रभावित करता है। बर्थस्टोन से आने वाले जीवन में होने वाली घटनाओं और संभवानाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। जातक अपने जन्म लेने वाले महीने के आधार पर बर्थस्टोन धारण करते हैं, जो उनकी मनोकामनाओं को पूरी करता है। हर महीने का एक शुभ रत्न होता है, जिसे उस महीने में पैदा हुए जातक विधिविधान से धारण करते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि मार्च में जन्में लोगों का बर्थस्टोन और उसका उनके जीवन पर क्या प्रभाव होता है।
ज्योतिषी(Astrologer) के मुताबिक, मार्च में जन्में लोगों का स्वभाव आकर्षक और मिलनसार होता है और कुछ ऐसा ही होता है इस महीने का बर्थस्टोन एक्वामरीन। इस राशि के लोगों की एक कमी होती है कि ये आसानी से अपनी बातें स्पष्ट नहीं कर पाते और दूसरों के मन की बात भी जल्दी से नहीं समझ पाते हैं। इस बर्थस्टोन को धारण करने के बाद जातक को कला में अपनी खुशी ढूंढने में मदद मिलती है। कविता, संगीत, चित्रकला जैसे माध्यमों से जातक अपनी भावनाओं को जाहिर कर पाता है। यही नहीं, एक्वामरीन बर्थस्टोन से मार्च में पैदा हुए लोगों के भाग्य को बल मिलता है। इससे उनके जिंदगी में आनेवाली कई कठिनाइयों से छुटकारा मिलता है और जीवन को सुखी और संतुलित बनाने में मदद मिलती है।
एक्वामरीन स्टोन दिखने में हल्के नीले रंग का होता है। यह एक नरम रत्न है जिसका हिंदी नाम बैरूज है। एक्वामरीन स्टोन हल्के हरे रंग, पीले रंग में हरे तथा नीले रंग की रेंज तक उपलब्ध होते हैं। इसके उपयोग का प्रमाण प्रचीन समय में भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि प्राचीनकाल में कई देशी-विदेशी राजा एक्वामरीन को अपने मुकुट, भुजबंध और तलवार की मूठ जैसी चीजों में इस्तेमाल करते थे। राजाओं का विश्वास था कि यह रत्न उन्हें युद्ध जीतने में सहयोग करता है। यही नहीं, समुद्री यात्राओं में भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजाओं द्वारा एक्वामरीन रत्न धारण किया जाता था। एक्वामरीन में सौभाग्य लाने की अद्भुत क्षमता होती है।
एक्वामरीन रत्न को मार्च में पैदा हुए लोग सोना या चांदी की रिंग या पेंडेंट में पहन सकते हैं। इसके अलावा कलाई में ब्रेसलेट के रूप में भी इसे पहना जा सकता है।
और भी पढ़ें
दिसंबर भाग्यरत्न। जनवरी भाग्यरत्न । फरवरी भाग्यरत्न। नवंबर भाग्यरत्न। रत्न
 30
                              30
                           

 
          
          
      