आईपीएल 13 के 51वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से मात देकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी। वहीं दिल्ली ने सीजन की शुरुआत शानदार की थी लेकिन लगातार 4 मैच हारने के बाद वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। जबकि दूसरी ओर आईपीएल 2020 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया था। वहीं आगामी 02 नवंबर को अबुधाबी में होने वाले मुकाबले में दिल्ली और बैंगलोर आमने-सामने होंगी और जीतने वाली टीम 5 नवंबर को होने वाली क्वालीफायर 1 में मुंबई के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में आज का मैच करो या मरो की स्थिति में होगा। फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?
बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल नाम के पहले अक्षर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि तुला बनती है। तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। राशि स्वामी शुक्र वर्तमान गोचर में छठे स्थान में नीच के हो गये है। राशि से बारहवें घर में सूर्य हैं। वहीं नवम स्थान में गुरु गोचर कर रहे हैं, जो कि भाग्य स्थान है। विराट की सेना के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
अंक ज्योतिष से देखें तो Royal Challengers Bangalore के नाम में प्रयुक्त हुए अंग्रेजी अक्षरों का योग करने पर 7 अंक आता है। इनके लघु नाम (RCB) के अंको का योग भी 7 बनता है। अंक सात के स्वामी केतु हैं। इनकी नाम राशि भी राशिचक्र की सातवीं राशि है। इनकी राशि से केतु का लाभ भाव में गुरू के साथ गोचर कर रहे हैं जो कि इनके प्रदर्शन में निखार आने का संकेत दे रहे हैं।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की जन्म तिथि और जन्म समय(12 बजे) के अनुसार नाम राशि के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) की राशि बृषभ बनती है। विराट की नाम राशि वृषभ होने से यहां से भी उनके आईपीएल की शुरूआत अच्छी रहने के आसार हैं। क्योंकि राशि का स्वामी शुक्र उस दिन अपने ही भाव में रहेगा, जो चंद्रमा के साथ एक योगकारी ग्रह बन गया है। यह इनके लिए अच्छी शुरूआत देने वाला योग बना रहा है। चंद्रमा का उस दिन उच्च का होकर बैठना मन में जोश व उत्साह भरने वाला होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार विराट का मूलांक 2 और भाग्यांक 5 बन रहा है। मूलांक के मुताबिक कोहली आईपीएल में अपना जलवा एक बार फिर बिखेरते नजर आएंगे। लेकिन भांग्यांक 5 बुध का अंक माना गया है जिसकी वजह से उनकी वाणी और बुद्धि विषम परिस्थितियों में उनका पूरा साथ देगी लेकिन टीम का साथ ना मिलने की वजह से कप्तान कोहली को हार का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की नाम राशि मीन बनती है। मीन का स्वामी गुरू का गोचर में धनु राशि में बैठना दिल्ली के लिए शुभ है लेकिन भाग्य स्थान में जाना व पराक्रम को देखना बहुत अच्छा कह सकते हैं और अंत में विजय का योग भी बना रहा है। सूर्य का सप्तम घर में आना अच्छा कह सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाये तो दिल्ली कैपिटल्स में इस्तेमाल हुए वर्णों के योग से मूलांक 6 प्राप्त होता है जो कि शुक्र का अंक है और लघु नाम का अंक 7 बनता है जो कि केतु का अंक माना जाता है। यह संयोग भी टीम के लिये योग अच्छे बना रहा है बस संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। 2012 के बाद से टीम को अंतिम चार तक में पंहुचने का मौका नहीं मिला है। इस बार टीम के अंदर सब ठीक-ठाक रहा तो फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की जन्म तिथि और जन्म समय(12 बजे) के अनुसार उनकी राशि कुंभ है। जिसका स्वामी शनि केंद्र में बैठकर एक अच्छा साथ सहयोग देने वाला होगा। शनि का दृष्टि संबंध अपरोक्ष होने के कारण उनकी खेल भावना पर असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन टीम का साथ न मिलने के कारण समय समय पर मायूसता भी नजर आएगी। चंद्रमा का 12वें भाव में बैठना भी चिंताग्रस्त बना देता है। मन में कई प्रकार की चिंताएं रहेंगी पर खेल पर इसका असर नहीं पड़ेगा। जन्मतिथि को देखा जाए तो श्रेयस अय्यर का मूलांक 6 है जिसका संबंध शुक्र से होता है । शुक्र शुभ ग्रह माना जाता है। सुख का कारक भी होता है। मूलांक के अनुसार भी इनका शुभ योग बन रहा है। जन्मतिथि के अनुसार भाग्यांक 5 है जो बुध का अंक है, जो बुद्धि को शिथिल बनाने वाला होता है। कहीं गलत मौके पर भी बुद्धि का प्रयोग करके पराजय को विजय में बदलने का योग माना जाता है।
कुल मिलाकर दोनों टीमों के कप्तान व गोचर का आकलन करने पर टक्कर जबरदस्त रहने वाली है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के जीतने के प्रबल आसार हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।
लखनऊ में ज्योतिषी । नोएडा में ज्योतिषी
Article source: https://hindi.astroyogi.com/ipl/match/today-predictions