RCB vs SRH - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद का मैच प्रेडिक्शन

Fri, Oct 30, 2020
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, Oct 30, 2020
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
RCB vs SRH - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद का मैच प्रेडिक्शन

IPL 2020 52th मैच की प्रेडिक्शन

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद 
  • तिथि – 31 अक्टूबर 2020
  • स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
  • समय – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार), शाम 6:00 बजे (यूएई समयानुसार) 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि - तुला
  • सनराइजर्स हैदराबाद  की नाम राशि - कुंभ

 

एक नजर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर

आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 88 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। वहीं इस जीत के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। टूर्नामेंट के 12 मैचों में 7 हार और 5 जीत के साथ 10 अंक पाकर हैदराबाद छठें नंबर पर बनी हुई है। जबकि दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हारना पड़ा था। इस तरह आरसीबी अपने 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के बाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। ऐसे अब आगामी 31 अक्टूबर को आरसीबी का सामना हैदराबाद से होने जा रहा है। यह देखना रोमांचकारी होगा कि क्या हैदराबाद खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाकर रख पाती है या विराट की सेना उसके अरमानों पर पानी फेर जाती है? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?

 

सनराइजर्स हैदराबाद की कुंडली

बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल नाम के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ बनती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि इनकी राशि से बारहवें स्थान मकर यानि उस दिन दशम स्थान में रहेंगे, जो कि काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। मंगल का बारहवें घर मे गोचर करना इनके लिये शुभ नहीं कह सकते मैच शुरु होने के लग्न के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की 11वें भाव की राशि बन रही है। वहीं दशम में शनि का कर्मेश होना इनके लिए शुभ संकेत है। 

अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाये तो Sunrisers Hyderabad के इस नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णों का योग करें तो टीम का अंक 9 बनता है व लघु नाम (SRH) का योग 1 बनता है। 9 अंक के स्वामी मंगल हैं तो वहीं 1 अंक सूर्यदेव का अंक माना जाता है। इनकी नाम राशि से सूर्य जहां रोग भाव यानि छठें स्थान में विराजमान हैं तो वहीं मंगल सुख भाव में। कुल मिलाकर सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहने की उम्मीद की जा सकती है।

वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) की जन्मतिथि के अनुसार इनकी सूर्य राशि वृश्चिक बनती है जिसके स्वामी मंगल हैं। इनके प्रभाव से ही वॉर्नर काफी आक्रामक खेलते हैं। वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल है जो खेल का कारक भी माना जाता है। मंगल का खेल ( पराक्रम ) भाव में उच्च का होकर बैठना वॉर्नर के खेल को निखारने का कार्य करेगा। आईपीएल के 13वें सत्र में ये बुद्धि व मन से सक्षम रहेंगे। जिससे इनके खेल में सुधार होगा। पराक्रमेश का अपने भाव को देखना व पराक्रम का स्वामी शनि का होना इनके लिए सफलता सूचक बन रहा है। कुल मिलाकर वॉर्नर इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कुंडली

नाम के पहले अक्षर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नाम राशि तुला बनती है। तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। राशि स्वामी शुक्र वर्तमान गोचर में छठे स्थान में नीच के हो गये है। राशि से बारहवें घर में सूर्य हैं। वहीं नवम स्थान में गुरु गोचर कर रहे हैं जो कि भाग्य स्थान है। इसलिए टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की जन्म तिथि और जन्म समय(12 बजे) के अनुसार,  विराट कोहली (Virat Kohli) की नाम राशि वृषभ बनती है। विराट की नाम राशि वृषभ होने से कोहली आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं। क्योंकि राशि का स्वामी शुक्र उस दिन अपने ही भाव में रहेगा, जो चंद्रमा के साथ एक योगकारी ग्रह बन गया है। यह इनके लिए अच्छी शुरुआत देने वाला योग बना रहा है। चंद्रमा का उस दिन उच्च का होकर बैठना मन में जोश व उत्साह भरने वाला होगा। जन्म तिथि के अनुसार विराट का मूलांक 2 और भाग्यांक 5 बन रहा है। 

अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 2 के जातक खेल के क्षेत्र में अग्रणी व सफल होने वाले होते हैं। यदि ये मेहनत करें तो सफलता इनके कदम चूमती है। जिसका असर विराट के खेल में देखने को मिलता है। विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है जो इस बात को सही साबित करती है। भाग्यांक 5 बुध का अंक माना जाता है। जिसका असर विराट के विवेक पर भी पड़ेगा। 

 

दोनों टीमों के नाम व कप्तानों की जन्म कुंडली के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जीतने के प्रबल आसार हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।

बैंगलोर में ज्योतिषीहैदराबाद में ज्योतिषी 

 

Article source: https://hindi.astroyogi.com/ipl/match/today-predictions

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!