आईपीएल के 13वें सीजन के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं अंकतालिका में धोनी के धुरंधरों को हराते हुए राजस्थान छठे नंबर पर पहुंच गई है। स्मिथ की टीम ने 10 मैच खेलते हुए 6 में हार और 4 में जीत हासिल की है। जबकि दूसरी ओर आईपीएल 2020 के 35वें मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपरओवर में हराया था। वहीं इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलते हुए हैदराबाद 6 में हार और 3 में जीत हासिल करते हुए सातवें नंबर पर काबिज है। अब आगामी 22 अक्टूबर को राजस्थान और हैदराबाद का मुकाबला होने जा रहा है। वहीं हैदराबाद को प्ले ऑफ में रहने के लिए बाकी के बचे हुए 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्मिथ का सामना करने के लिए वार्नर की सेना तैयार है? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?
बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स की नाम राशि तुला बनती है। राशि का स्वामी शुक्र वर्तमान गोचर पंचम भाव में चला गया है जो कमजोर अवस्था में है। इससे टीम का मनोबल कमजोर रहेगा। अच्छी टक्कर देने के बाद भी टीम जीत की दहलीज से दूर रह सकती है।
वहीं स्टीव स्मिथ की सूर्य राशि वृषभ है जो जातक को कार्य करने में ऊर्जावान, कर्मठ व कर्मशील बनाती है। जिसकी वजह से स्मिथ अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो सकते हैं। सूर्य व बुध का केंद्र में बुधादित्य योग बनाना इनके व राजस्थान रॉयल्स के लिए एक शुभ योग बन जाता है। खेल का कारक मंगल का करियर के स्वामी के साथ ग्यारहवें स्थान में बैठना एक केंद्र त्रिकोण राज योग बना रहा है लेकिन शुक्र की स्थिति कमजोर होने के कारण सुख में कमी का संकेत मिल रहा है। जिसके चलते स्टीव स्मिथ जीत के करीब होते हुए भी पराजय का स्वाद चख सकते हैं। नाम के अनुसार स्टीव स्मिथ की नाम राशि कुंभ है और जिसका स्वामी शनि है जोकि कर्म का फलदाता है। लेकिन खेल भाव का कारक मंगल पर शनि की दृष्टि पड़ने के कारण कभी कभी स्टीव को आत्मबल में कमी के साथ साथी के असहयोग को भी झेलना पड़ सकता है।
दरअसल नाम के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ बनती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि इनकी राशि से बारहवें स्थान मकर यानि 22 अक्टूबर को दशम स्थान में रहेंगे, जो कि काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। मंगल का बारहवें घर मे गोचर करना इनके लिये शुभ नहीं कह सकते। हालांकि मैच शुरु होने के लग्न के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की ग्यारहवें भाव की राशि बन रही है और दशम में शनि का करमेश होना इनके लिए शुभ संकेत है। अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाये तो Sunrisers Hyderabad के इस नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णों का योग करें तो टीम का अंक 9 बनता है व लघु नाम (SRH) का योग 1 बनता है। 9 अंक के स्वामी मंगल हैं तो वहीं 1 अंक सूर्यदेव का अंक माना जाता है। इनकी नाम राशि से सूर्य जहां रोग भाव यानि छठें स्थान में विराजमान हैं तो वहीं मंगल सुख भाव में। सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहने की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की जन्म तिथि और जन्म समय(12 बजे) के अनुसार, उनकी सूर्य राशि वृश्चिक बनती है, जिसके स्वामी मंगल हैं। इनके प्रभाव से ही वॉर्नर काफी आक्रामक खेलते नजर आ सकते हैं। वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल है जो खेल का कारक भी माना जाता है। मंगल का खेल ( पराक्रम ) भाव में उच्च का होकर बैठना वॉर्नर के खेल को निखारने का कार्य करेगा। आईपीएल के 13वें सत्र में ये बुद्धि व मन से सक्षम रहेंगे। जिससे इनके खेल में सुधार होगा। पराक्रमेश का अपने भाव को देखना व पराक्रम का स्वामी शनि का होना इनके लिए सफलता सूचक बन रहा है। कुल मिलाकर वॉर्नर इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
कुल मिलाकर दोनों टीमों के कप्तान एवं गोचर का आकलन करने पर सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने के आसार प्रबल हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।
हैदराबाद में ज्योतिषी । जयपुर में ज्योतिषी