आईपीएल 2020 में लीग स्टेज का आखिरी मैच 03 नवंबर को यानि आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में खेल जाएगा। वहीं अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे आज मुंबई को हराना होगा वरना टीम का सफर आज खत्म हो जाएगा। जबकि दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पहले से ही क्वालीफायर में पहुंच चुकी है। यदि हैदराबाद हार जाती है तो केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जगह पक्की कर ली है। अब देखना होगा कि क्या हैदराबाद रोहित एंड कंपनी को हराकर प्लेऑफ में जगह बना पाती है या मुंबई केकेआर को प्लेऑफ में एंटर कराती है? फिलहाल ज्योतिषीय आकलन के आधार पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के जीतने के आसार अधिक हैं?
बहरहाल एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी द्वारा की गई ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं कि इस मैच का परिणाम क्या रहने वाला है। दरअसल नाम के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की राशि कुंभ बनती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि इनकी राशि से बारहवें स्थान मकर यानि उस दिन दशम स्थान में रहेंगे, जो कि काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। लेकिन कम डिग्री में होने के कारण बलहीन हो गये है। मंगल का बारहवें घर मे गोचर करना इनके लिये शुभ नहीं कह सकते मैच शुरु होने के लग्न के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की ग्यारहवें भाव की राशि बन रही है। दशम में शनि का करमेश होना इनके लिए शुभ संकेत है।
अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखा जाये तो Sunrisers Hyderabad के इस नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णों का योग करें तो टीम का अंक 9 बनता है व लघु नाम (SRH) का योग 1 बनता है। 9 अंक के स्वामी मंगल हैं तो वहीं 1 अंक सूर्यदेव का अंक माना जाता है। इनकी नाम राशि से सूर्य जहां रोग भाव यानि छठें स्थान में विराजमान हैं तो वहीं मंगल सुख भाव में। कुल मिलाकर सनराइजर्स का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहने की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की जन्मतिथि के अनुसार इनकी सूर्य राशि वृश्चिक बनती है जिसके स्वामी मंगल हैं। इनके प्रभाव से ही वॉर्नर काफी आक्रामक खेलते हैं। वृश्चिक लग्न का स्वामी मंगल है जो खेल का कारक भी माना जाता है। मंगल का खेल ( पराक्रम ) भाव में उच्च का होकर बैठना वॉर्नर के खेल को निखारने का कार्य करेगा। आईपीएल के 13वें सत्र में ये बुद्धि व मन से सक्षम रहेंगे। जिससे इनके खेल में सुधार होगा। पराक्रमेश का अपने भाव को देखना व पराक्रम का स्वामी शनि का होना इनके लिए सफलता सूचक बन रहा है। कुल मिलाकर वॉर्नर इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
नाम के पहले अक्षर से देखा जाये तो मुंबई इंडियंस की नाम राशि सिंह बनती है। सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं जो कि स्वयं ऊर्जा के प्रतीक हैं। सिंह राशि वाले बहुत ही ऊर्जावान होते हैं। इनका स्वभाव राजा की तरह होता है। मुंबई इंडियंस की नेचर में ये गुण दिखाई भी देते हैं। उस दिन व समय के अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिये सितारे कुछ इस तरह के संकेत कर रहे हैं।
03 नवंबर 2020 शारजाह में शाम के 06 बजे के समयानुसार मैच का आरंभ मेष लग्न में हो रहा है। लग्न स्वामी मंगल का बारहवाँ होना टीम के लिए अच्छा नहीं कह सकते। हालांकि मैच की शुरुआत के समय जो लग्न बन रहा है उससे सूर्य का सप्तम स्थान में बैठना प्रतिद्वंदियों पर मुंबई का दबदबा बनाए रखने में भी मदद कर सकता हैं। अंक ज्योतिष से देखा जाये तो Mumbai Indians (MI) की स्पैलिंग में आये सभी वर्णों का योग करें तो मूलांक 2 बनता है जो कि चंद्रमा का अंक है। वहीं शॉर्ट नाम एमआई का अंक 5 बन रहा है जो कि बुध का अंक है।
वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चंद्र राशि उनके जन्म दिनांक के अनुसार वृषभ है। वृषभ राशि का स्वामी शुक्र मैच के दिन उनकी राशि से पंचम भाव में विराजमान है। पांचवा घर निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाता है, जिसकी वजह से रोहित शर्मा मजबूत निर्णय लेने में सक्षम होंगे। हालांकि कभी-कभी उनके फैसले गलत भी होंगे क्योंकि शुक्र नीच का है। किंतु मैच में उनका प्रभाव नहीं पड़ेगा। मैच लग्न से शुक्र छठें घर में विराजमान है, जिसकी वजह से मुंबई सामने वाली टीम पर भारी पड़ सकती है।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, रोहित शर्मा का मूलांक 3 है और भाग्यांक 2 है। मूलांक 3 के स्वामी गुरु हैं, जो अच्छे निर्णय लेने में मदद करेंगे। वहीं भाग्यांक 2 के स्वामी चंद्रमा है, जो मनोबल को अच्छा रखेंगे। मैच के दिन का मूलांक 1 है जिसका स्वामी सूर्य होता है और सूर्य आत्मबल को मजबूत बनाता है। जहां मनोबल और आत्मबल मजबूत होता है वहां टीम निश्चित रूप से जीत सकती है।
कुल मिलाकर ग्रह और नक्षत्रों की चाल और ज्योतिषीय आकलन के आधार पर मुंबई इंडियंस के जीतने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, इसलिए ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन जीत का स्वाद चखेगा।
Article source: https://hindi.astroyogi.com/ipl/match/today-predictions