चाहे यह ज़माना कुछ भी कहें, लेकिन 14 फरवरी यानि ‘वैलेंटाइनस डे’ प्यार, इश्क, मोहब्बत, इन शब्दों के सही मायनों को समझने के लिए और अपने-अपने पार्टनर्स के साथ अपने रिश्तों को और भी मज़बूत बनाने के लिए एकदम सही दिन है| हर कोई अपने प्यार के लिए कुछ ख़ास करने की ख्वाहिश मन में रखता है और इस ख़ास मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता| इस ‘वैलेंटाइनस डे’ को उनके लिए कैसे बनाये ख़ास, आइये पढ़ते है और जानते है कि आप अपने साथी के लिए क्या ख़ास कर सकते है|
मेष (मार्च 21 - अप्रैल 19)
अगर आपके साथी मेष राशि के है, तो उन्हें खुश करने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी| उनकी इच्छाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना आपके लिए थोडा मुश्किल हो सकता है| हालाँकि ऐसा कुछ है जो उन्हें काफी उत्साहित कर सकता है| उन्हें किसी एम्यूजमेंट पार्क में ले जाए और अपने रिश्तों को और भी रोचक और उत्साहित बनाए| मेष पुरुष के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट कोई भी लेटेस्ट गैजेट और मेष महिला को रत्नजड़ित कान के बूँदें गिफ्ट में दिए जाए तो फिर क्या बात है|
वृषभ (अप्रैल 20 – मई 20)
अपने वृषभ राशि के साथी के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कराहट लाना आपके लिए इतना कठिन नहीं होगा| रोमांस के मामले में ये एकदम पारंपरिक होते हैं| अगर इन्हें चॉकलेट या खूबसूरत फूलों का एक गुलदस्ता भी देंगे, तो इन्हें बहुत ख़ुशी होगी| लेकिन अगर पारंपरिक तरीका ही अपनाना चाहते है तो कुछ ऐसा करें जो सबसे अलग, सबसे अद्भुत हो| अगर यह नहीं तो फिर कुछ और भी कर सकते है| एक बहुत ही स्वादिष्ट पकवान बनाए, अपने कमरे को सजाये और महक के लिए बेहतरीन इत्र का छिड़काव करें, कमरे में अलग तरह की रौशनी करें जिससे माहौल रोमांटिक हो जाएँ और आपको देखकर आपके साथी आपकी बाहों में समां जाए| उनके पसंदीदा गायक या बैंड के गानों की एक सीडी भी उनके दिल को छू जायेगी|
मिथुन (मई 21 – जून 20)
मिथुन राशि के व्यक्ति ऐसी जगहों में जाना पसंद करते है जहाँ यह अजनबियों से भी बातचीत कर सकें| मसलन किसी म्यूजियम, कैफ़े, या ऐसी जगह जहाँ बहुत से लोग हो, वहां उन्हें ले जाए और फिर इनके चेहरे पर बढ़ती रौनक पर गौर फरमाए| आईडिया यह है कि आप अपने शहर में ऐसी कुछ जगहों की एक सूची बनाए जहाँ आपके साथी गए ही ना हो, एक कैमरा साथ ले जाए और शहर के उन अनजान रास्तों पर चल पड़े| अपनी इस डेट के दौरान एक-एक कर के उन्हें गिफ्ट देते रहे और उनकी मुस्कान को बढ़ाते जाएँ|
कर्क (जून 21 – जुलाई 22)
कर्क काफी रोमांटिक होते है और अपने प्यार के साथ एक हॉट डेट से ज्यादा इन्हें कुछ खुश नहीं कर सकता| इन्हें लोगों के बीच में घिरे रहना इतना पसंद नहीं होता, और यह अकेलेपन में ज्यादा ख़ुशी ढूंढ पाते है| अगर एक कैंडल-लाइट डिनर आपके दिमाग में नहीं है या आप पिछले साल ऐसा कर चुके है तो उनके साथ म्यूजियम जाना अच्छा विचार रहेगा| उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा - आपका समय| उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, उनका वैलेंटाइनस डे सफल हो जाएगा| ध्यान रखें कि ऐसा सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि आगे भी करते रहें| कोई कर्क को लाड़-प्यार करें तो इन्हें बहुत ही अच्छा लगता है| गिफ्ट के तौर पर आप उन्हें कुछ ऐसा भी दे सकते है जो आपने अपने हाथों से बनाया हो, जैसे एक स्वेटर या फिर साधारण सा ग्रीटिंग कार्ड| दोनों ही उनके दिल को जीत लेगा| एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि जो भी गिफ्ट आप उन्हें दे, उसे अच्छे और खूबसूरत तरीके से दें, थोडा सा दिखावा कर्क राशि वालों के साथ ज़रूरी है|
सिंह (जुलाई 23 – अगस्त 22)
यह तो तय है कि आपके सिंह राशि के साथी आपसे ज्यादा उम्मीदें रखते हैं और चाहेंगे कि आप उन्हें किसी शानदार जगह ले कर जाएँ| अब या तो आप खुद यह फैसला कर लें नहीं तो उनका हुक्म आपको सुनना ही पड़ेगा| बेहतर यही है कि आप ही फैसला लेकर कोई ख़ास योजना बनाए| शहर के किसी बड़े इवेंट के वी.आई.पी पास का इंतजाम करना कैसा रहेगा? अगर यह संभव नहीं है तो आप उन्हें किसी फोटो स्टूडियो में ले जाए या घर पर ही ऐसे कुछ इंतजाम कर ले और दिन भर उनकी अच्छी और बेहतरीन तस्वीरें खींचे| सिंह, हमेशा चर्चा में रहना पसंद करते है| शाम को एक शानदार डिनर अपनी योजना में शामिल करना ना भूले| उपहार के तौर पर उन्हें ऐसी कुछ चीज़ दें जिन्हें देख कर वो उत्साहित हो जाए और खुशी के मारे चीख पड़े|
कन्या (अगस्त 23 – सितम्बर 22)
भले ही सभी राशियों में इनकी छवि एक आलोचक के रूप में बनी हुई हो लेकिन असल में कन्या राशि वाले बहुत ही अच्छे और हँसमुख होते हैं| अगर उनके साथी उनके लिए कुछ ख़ास करते हैं तो इन्हें अच्छे लगता है और ये उनकी तारीफ भी करते हैं फिर चाहे वो काम उनके कमरे की सफाई करने जैसा मामूली ही क्यों न हो| चूँकि इन्हें एकदम फिट रहना पसंद होता है इसलिए इन्हें एक ऐसी डेट पर ले जाएँ जहाँ उनके लिए उत्साहपूर्ण और रोमांचक खेल का आयोजन किया गया हो जैसे गोल्फ या पोलो| इसके अलावा उन्हें कोई नयी और रोचक नॉवल या फिर कोई ऐसा सामान जो घर में काम आये, उपहार में दे सकते है|
तुला (सितम्बर 23 – अक्टूबर 22)
एक तुला व्यक्ति को प्रभावित करना है? यह बहुत ही आसान है| सिर्फ तीन आसाम कदम उठाने होंगे| पहला – आकर्षक और आरामदायक कपड़े पहने| दूसरा – जिस जगह भी अपने तुला साथी को लेकर जाए वहां तक जाने का जो सफ़र हो, वो काफी रोमांचक होना चाहिए| तीसरा – ऐसी जगह चुने जो प्राकृतिक ख़ूबसूरती से भी भरपूर हो| तुला व्यक्ति प्रकृति से काफी लगाव रखते है| उनके मन को शांत वातावरण काफी पसंद आता है| उन्हें यह काफी अच्छा लगेगा| वे तो हमेशा ही चाहते हैं कि खुद को भीड़-भाड़ से दूर ही रखें| बस फिर क्या, प्यार के दुश्मनों की नज़रें भी आपको परेशान नहीं करेंगी| इसके अलावा आप उन्हें किसी तारामंडल में ले जाए और दोनों एक साथ सितारों में कहीं खो जाए| उनकी पसंदीदा तस्वीरों को फ्रेम करके, या अच्छे गानों को इकठ्ठा कर उन्हें दें, तो उनके चेहरे पर ख़ुशी आ जाएगी|
वृश्चिक (अक्टूबर 23 – नवम्बर 21)
वृश्चिक के अनगिनत मिजाजों को समझना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन उन्हें मौज-मस्ती करना अच्छा लगता है| इसलिए अपने साथी के साथ एक फुटबॉल डेट की योजना बनाए और देखिये आपके वृश्चिक साथी इस प्यार के खेल को जीत पाते है या नहीं| या फिर पोकर खेलें| यकीनन आप दोनों को ही मज़ा आएगा, खासकर आपको यह देखकर मज़ा आएगा कि वृश्चिक व्यक्ति पोकर फेस यानि बिनी किसी भाव के चेहरा बनाने में कितने सक्षम हैं| इन्हें कोई रहस्मयी उपहार दे| या फिर उन्हें कुछ शौपिंग वाउचर उपहार में दे जिससे किसी और को इस बात का अंदाजा भी ना हो कि आपने उनको क्या उपहार दिया है|
धनु (नवंबर 22 – दिसम्बर 21)
इस वैलेंटाइनस डे धनु राशि के व्यक्तियों को सरप्राइज देना है तो कुछ अलग करे, कुछ हटके| उनके कमरे को एक साधारण चाइनीज़, इटैलियन या भारतीय स्ट्रीट रेस्टोरेंट का रूप दे, लेकिन खाना अच्छा और स्वादिष्ट होना चाहिए| एक बार जब आप धनु साथी को दुनिया भर की वो सभी रोमांटिक बातें बोल दे जो हर कोई बोलता है तब किराए पर लायी हुई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को एकसाथ देखें| धनु व्यक्तियों को सरप्राइज बहुत अच्छे लगते है| किसी ख़ास कॉन्सर्ट या शहर के बाहर किसी रोमांटिक ट्रिप का टिकट देकर उन्हें सरप्राइज करें|
मकर (दिसम्बर 22 – जनवरी 19)
हमेशा ही काम में व्यस्त रहने वाले मकर को कभी तो ब्रेक की ज़रूरत पड़ती ही है| अपने मकर साथी के लिए किसी उत्साहित सफ़र की योजना बनाए| अगर यह सम्भव नहीं है तो एक छोटा सा पिकनिक तो बन ही सकता है| ऐसी जगह की तलाश करें जो प्राकृतिक ख़ूबसूरती में तो अच्छा हो ही साथ ही रोमांटिक भी हो| एकसाथ सूरज को बादलों से गुज़रते हुए प्रकृति की गोद में धीरे-धीरे समाते हुए देखें| एक दुसरे का हाथ पकड़ते हुए कुछ देर साथ चलें| वाइन की एक महंगी बोतल या फिर अपने हाथ से बनाया हुआ कुछ उन्हें उपहार में देकर आप उन्हें खुश कर सकते है|
कुम्भ (जनवरी 20 – फरवरी 18)
इस वैलेंटाइनस अपने कुम्भ साथी की मर्ज़ी से ही चले| एम्यूजमेंट पार्क में खतरनाक झूलों में झूलना या फिर कोई हॉरर फिल्म देखना आपके कुम्भ साथी को बहुत पसंद आएगा| कुम्भ काफी संवेदनशील और दयालु भी होते है इसलिए इनके साथ अगर आप किसी वृद्धाश्रम में जाए या फिर चंद ज़रुरतमंदों के साथ समय बिताएँगे तो इन्हें बहुत ही सुकून मिलेगा| इसके अलावा विडिओ गेम्स या नयी ज्वेलरी कुम्भ व्यक्तियों को बहुत भाते हैं|
मीन (फरवरी 19 – मार्च 20)
अपने मीन साथी के साथ किसी संगीत कॉन्सर्ट में जाए या फिर अपने घर या अपार्टमेंट की छत में अपनी डेट आयोजित करे और वाइन और गुलाब के फूलों के साथ इस डेट को पूरा करे| अगर संभव हो तो उन्हें लेकर किसी लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े या फिर हिमालय के पर्वतों की ओर चल पड़े| उन्हें उपहार देने के तरीकें को रोमांचक बनाने के लिए पहेलियाँ बनाए, और हर एक जवाब पर दूसरा सवाल होना चाहिए| आखिर में जब उन्हें अपना उपहार मिलेगा तो बहुत ही ख़ुशी होगी| अपनी तस्वीरों या वीडियोस का एक संग्रह बनाए जिसके ज़रिये आप जता सके कि आप उन्हें कितना प्यार करते है|
यह भी पढ़ें
प्रोमिस डे | टैडी डे | चॉकलेट डे | वैलेंटाइन वीक | रोज़ डे | प्रपोज डे | प्रेमियों के लिये कैसा रहेगा 2018
पढ़ें अपनी प्रेम प्रोफाइल | प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स | जानिये, दाम्पत्य जीवन में कलह और मधुरता के योग
कुंडली में प्रेम | कुंडली में विवाह योग | कुंडली में संतान योग | पढ़ें साल की लव रिपोर्ट | दैनिक लव राशिफल