- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kanya female kanya male
इन दोनों में कोई भी समानता ढूँढ पाना लगभग असंभव ही होता है, क्योंकि दोनों में ही अपनी बात को लड़ाई से ही ख़त्म करने की आदत होती है। दोनों ही अपनी बात पर अड़े रहने वाले होते हैं तथा दूसरे की बात तभी मानते हैं जबकि अपना कोई मतलब हो। दोनों ही एक दूसरे की गलतियों को बढ़ा-चढ़ा कर बताने में यकीन रखते हैं। ऐसी छोटी-छोटी बातें जिन पर कि लोग ध्यान भी नहीं देते, इनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। दोनों ही एक दूसरे के दोष निकालने में माहिर होते हैं। ये शादी तभी सफल हो सकती है जबकि पति-पत्नी दोनों ही एक दूसरे का ख्याल रखें। आपके रिश्ते की सफलता केवल तभी संभव है जबकि आप खुद को सुधारें तथा एक दूसरे के दोषों पर ध्यान देना बंद करें। एक बात जो महिलाओं को ध्यान रखनी चाहिए कि प्यार का मतलब होता है अपने साथी को उसकी सारी कमियों व गलतियों के साथ ही स्वीकार करना। अगर वो ये बात समझ जाएं तो उनके रिश्ते में कोई परेशानी नहीं आ सकती।