लव कम्पेटिबिलिटी कन्या महिला कर्क पुरुष

कन्या
Kundli Matching
कर्क

कर्क की शांति के आगे कन्या की मांगें बहुत ज्यादा हो जाती हैं। कर्क का प्यार करने वाला व्यवहार कन्या की व्यवहारिकता के कारण पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाता। कर्क राशि वाले भावुक तथा सैक्स के मामले में बहुत शर्मीले होते हैं, जिसके कारण कन्या को बहुत निराशा होती है। कर्क जिस पर कि चंद्रमा राज करता है बहुत मूडी किस्म का इंसान होता है, जिसके बारे में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। उसकी ये आदत कन्या को बहुत नाराज कर देती है। एक बार अगर कर्क अपने खोल में घुस गया तो कन्या की लाख कोशिशों के बाद भी उसे बाहर निकालना मुमकिन नहीं होता। इसके कारण कन्या को मानसिक आघात भी पहुँच सकता है। लेकिन कर्क को कन्या का हर बात को पूरी तरह से जानने का व्यवहार बहुत पसंद आता है और वो उसकी बहुत प्रशंसा करता है, लेकिन वो उसकी तर्क करने की आदत से परेशान ही रहता है, ख़ासतौर से तब जबकि उसकी आलोचना का शिकार वो खुद ही हो। क्योंकि, वो जल्दी ही हर बात को दिल पर ले लेता है। कन्या को कर्क की ईमानदारी बहुत पसंद आती है। लेकिन उसे लगता है कि कर्क को अपना प्यार दिखाने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए। एक बार अगर उसका तालमेल कर्क के साथ बैठ जाए तो फिर वो उसके आस-पास ही घूमती रहती है। और फिर उन्हें एक दूसरे से अलग कर पाना असंभव हो जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें