लव कम्पेटिबिलिटी कन्या महिला मेष पुरुष

कन्या
Kundli Matching
मेष

मेष को किसी भी बात की गहराई में जाना या उस पर विवेचना करना बिल्कुल पसंद नहीं आता, जबकि कन्या को बाल की खाल निकालने में ही मजा आता है। इस बात से ही दोनों के बीच के अन्तर का पता चल जाता है। कन्या राशि पर बुध ग्रह राज करता है, ज्योतिष के अनुसार मेष के साथ कन्या अच्छा संबंध कायम नहीं कर पाते हैं। कन्या में दूसरे की गलती निकालने की आदत होती है, इसलिए ये मेष के साथ नहीं चल पाते। हालांकि इनके बीच में बहुत से रिश्ते होते हैं जो कि बहुत लंबे व अच्छे चलते हैं, लेकिन ये दोनों के लिए एक चुनौती ही होती है। कन्या राशि की महिला को मेष से आदेश लेना या उसके आदेशों का पालन करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। अगर मेष, कन्या की बात माने व उसे महत्व दे तो दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा चल सकता है। जो चीजें इस रिश्ते को खराब करती हैं वो ही बातें इनके रिश्ते को मजबूत भी बनाती हैं। अगर कन्या राशि की महिला मेष को राज करने दे तो ये रिश्ता अच्छा चल सकता है। हालांकि ऐसा कभी होता नहीं है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें