लव कम्पेटिबिलिटी कन्या महिला मिथुन पुरुष

कन्या
Kundli Matching
मिथुन

ये संबंध बहुत लंबा नहीं चल पाता। क्योंकि दोनों ही राशियों का ग्रह स्वामी बुध होता है, इसलिए ज्यादा लंबे समय में दोनों के लिए एक दूसरे के साथ रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कन्या राशि वाले अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं व उसे पूरी तरह से निभाने की कोशिश करते हैं। जबकि मिथुन बिल्कुल इसके विपरीत होते हैं तथा इन्हें इस बात का काई अफसोस नहीं होता कि ये अपना काम समय पर नहीं कर पाए। कन्या राशि वाले व्यवहारिक तथा पैसे के बारे में सोचने वाले होते हैं, जबकि मिथुन को अपने पैसे गिनने की भी चिंता नहीं होती। मिथुन की सोच बड़ी होती है वो हर बात को उसकी छोटी से छोटी बारीकी तक जा कर सोचते हैं, जबकि मिथुन के लिए बात की जानकारी होना ही काफी होता है। सिर्फ एक बात जो दोनों में एक जैसी होती है वो है अच्छे कपड़े पहनने की इच्छा, साफ-सफाई तथा कला तथा बुद्धि के क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिलना। इसी आधार पर इनके बहुत से लोगों से अच्छे संबंध होते हैं। मिथुन राशि के पुरुष कन्या राशि की महिलाओं की बुद्धिमानी की बहुत इज्ज़त करते हैं तथा कन्या राशि की महिलाएं भी इनके साथ पूरी तरह से ईमानदार ही रहती हैं। कन्या राशि की महिला इन्हें सुधारने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन उसका प्रयास असफल ही रहता है। लेकिन जब इनकी राशियों में सूर्य व चंद्रमा का स्थान परिवर्तन होता है तो इनके संबंधों में कुछ मधुरता आ सकती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें