- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kanya female tula male
ये एक और ऐसा संबंध है जिसकी सफलता की संभावना कम ही होती है। आलोचना एक ऐसी चीज़ है जिसे कि तुला किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकता, लेकिन कन्या का इसके बगैर रह पाना असंभव ही होता है। बल्कि, वो तो इस काम का माहिर होता है। कन्या हर बात की छोटी से छोटी बारीकी को जानने में विश्वास रखते हैं, जबकि तुला आराम तलब होते हैं। तुला राशि वाले मजाकिया तथा खुले व्यवहार वाले होते हैं, जबकि कन्या को शांति में रहना ही पसंद आता है। सैक्स के बारे में वैचारिक मतभेद होने के बाद तो इनके जीवन में तूफान ही आ जाता है। कन्या राशि की महिला जो कि अपने काम के लिए बहुत ही जिम्मेदार होती है तुला में भी ऐसी भावना जागृत करने की पूरी कोशिश करती है। कन्या को तुला की अस्थिरता तथा हिचकिचाहट बिल्कुल पसंद नहीं आती। अगर उसके सब्र का बाँध टूट जाए तो वो उन धागों को तोड़ने में भी नहीं हिचकिचाती जो कि उनको आपस में बाँधते हैं। इन दोनों का रिश्ता बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि तुला की शांति की भावना को कन्या बना रहने दे। उसे उसकी ईमानदारी की भावना बहुत पसंद आती है। तुला राशि वाले भी बहुत संतुलित इंसान होते हैं जो कि कन्या के व्यवहार के साथ खुद को ढाल सकते हैं। घर या ऑफिस में दोनों मिल-जुल कर एक अच्छा वातावरण बना सकते हैं।