लव कम्पेटिबिलिटी कन्या महिला मकर पुरुष

कन्या
Kundli Matching
मकर

आप दोनों ही जीवन व कार्य की व्यवहारिकता को समझते हैं। आप दोनों अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों को भली प्रकार निभाना जानते हैं और व्यापारिक एवं व्यवहारिक मामलों में आपस में अच्छा तालमेल बिठा सकते हैं, लेकिन आप दोनों के बीच भावनाओं व रोमांचक एहसास की कमी हो सकती है। जहाँ मकर राशि के पुरुष व्यवस्था, नियम व तार्किक तरीकों से चलते हैं, वहीं कन्या राशि की महिलाओं के लिए कुछ भी करना संभव है, फिर चाहे उस काम के पीछे कोई नियम, तर्क अथवा व्यवस्था ना भी हो। जब कोई मकर किसी कन्या से मिलता है कन्या उसे बहुत ही क्रियाशील प्रतीत होती है। अधिकाँश मकर बहुत ही महत्वाकाँक्षी होते हैं और जीवन में किसी भी तरह एक रुतबा पाना चाहते हैं वहीं कन्या को अपने परिवार व दिनचर्या से लगाव होता है, कन्या के जीवन में नाम, दौलत या शौहरत से बढ़ कर उसका परिवार, घर व रिश्ते ही होते हैं। फिर भी आप दोनों का ये मिलन बहुत खुशनुमा हो सकता है। मकर पुरुष को यदि कन्या स्त्री का सहयोग व प्यार मिले तो वह जीवन में बहुत सफल रह सकता है। आप दोनों में कभी-कभी छोटी सी बात पर भी मतभेद हो सकता है, अतः आप दोनों को चाहिए कि आप बेकार की बहस में पड़ने से बचें।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें