लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला कर्क पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
कर्क

घरेलु कर्क के लिए सामाजिक व आजाद मिथुन के साथ रहना बहुत ही मुश्किल होता है। मिथुन को लगातार बदलाव पसंद है, जबकि कर्क को पूरी तरह से घरेलु बन कर रहने में ही सुख मिलता है। मिथुन राशि की महिला की आजादी की इच्छा को कर्क राशि के पुरुष अधिकार जता कर संतुष्ट नहीं कर सकते। दूसरी तरफ कर्क का बदलता मूड मिथुन के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इन दोनों का संबंध तभी बना रह सकता है जबकि मिथुन राशि वालों का सारा समय अपने बच्चों की देखभाल में ही बीते। चतुर व तर्कशील कर्क कभी-कभी अपनी मिथुन महिला साथी को उसके लिए मंहगे तोहफे खऱीदते हुए रंगे हाथों पकड़ लेता है। लेकिन अंदरूनी मन से वो उसकी सोच की प्रशंसा भी करता है। कर्क राशि वाले भावुक होते हैं तथा मजबूत रिश्ते बनाना पसंद करते हैं। मिथुन की गतिशीलता कर्क को भी अस्थिर कर देती है। हालांकि अगर मिथुन महिला थोड़ा शांत रहे व कर्क राशि का पुरुष उसे समझने की कोशिश करे तो ये संबंध फिर से पटरी पर आ सकता है। सैक्स को लेकर इन दोनों के विचार एक जैसे ही होते हैं तथा इस क्षेत्र में दोनों ही एक दूसरे से पूर्ण रूप से संतुष्ट व खुश रहते हैं। मिथुन राशि की महिला अपने कर्क साथी के प्यार पर पूरा भरोसा कर सकती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें