लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला सिंह पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
सिंह

इस संबंध में ये बात जल्दी ही जाहिर हो जाती है कि दोनों का कोई मेल नहीं है। शुरुआत में दोनों में ही एक दूसरे के प्रति बहुत आकर्षण होता है। दोनों ही दिखावे, चापलूसी व अच्छे रिश्ते बनाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही आजाद व अधिकार जताने वाले सिंह के लिए अव्यवहारिक मिथुन के साथ रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। जहाँ सिंह पहले दिल से प्यार करते हैं वहीं मिथुन दिमाग का प्रयोग करते हैं। मिथुन की सोच के अनुसार सिंह का प्यार बहुत ही भौतिक, अधिकार संबंधी तथा मांग करने वाला होता है। उनकी सोच का ये अन्तर सिंह की नाराजगी का कारण बन जाता है। मिथुन राशि की महिला का दिमाग एक जगह स्थिर नहीं रह पाता, इसलिए उसके लिए किसी से भी कोई भी वादा करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सिंह राशि का पुरुष किसी भी परिस्थिति का सामना आसानी से कर सकता है, इसलिए मिथुन राशि की महिला के ना समझ में आने वाले व्यवहार से उसे उलझन सी होने लगती है। इस सब के बावजूद भी इस रिश्ते से कुछ आशा रखी जा सकती है, अगर सिंह मिथुन को समझे व उसे आजादी से खुला घूमने दे तो ये आग और हवा का एक अच्छा संयोग हो सकता है। मिथुन की आश्चर्यजनक सोच से आप दोनों का शारीरिक संबंध एक नए किस्म के रोमांच से भर सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें