लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला वृश्चिक पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
वृश्चिक

वृश्चिक में मिथुन को एक ऐसा साथी मिलता है जो कि उसके कामों को बढ़-चढ़ कर बताता है। जहाँ तक मानसिकता की बात है ये एक अच्छा रिश्ता होता है, लेकिन सैक्स के लिए मिथुन राशि वाले वृश्चिक की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते। वृश्चिक में सैक्स की भूख होती है और वो इस काम में कोई नया प्रयोग या परीक्षण नहीं करना चाहता। वृश्चिक एक ऐसा चिन्ह है जो कि पूरी तरह से स्थिर होता है व आत्म-नियंत्रित होता है। उसकी इसी विशेषता के कारण हमेशा बदलते रहने वाले मिथुन का निर्वाह हो पाता है। मिथुन को अपने काम में आजादी पसंद है। मिथुन की एक ही समय में कई लोगों से बात करने की इच्छा, जलन रखने वाले वृश्चिक को बिल्कुल भी नही भाती। वृश्चिक पुरुष बहुत ही भावुक होता है और मिथुन को कभी इस बात का एहसास भी नहीं हो पाता कि कब उसने वृश्चिक की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। अगर आप दोनों के बीच का सूर्य व चंद्रमा का संतुलन बना रहे तो आप में से कुछ संबंध लंबे समय तक भी चल सकते हैं, वरना मिथुन तथा वृश्चिक का संबंध बहुत ही भयंकर साबित होता है। हवा व पानी के तत्व वाले इन दोनों चिन्हों के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना बहुत ही मुश्किल होता है। प्यार हर दीवार को गिरा देता है। लेकिन किसी भी चीज़ की अति बुरी ही होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें