लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला मेष पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
मेष

सैक्स को लेकर मतभेद होने के कारण इस संबंध की सफलता की संभावना कम ही रहती है। जहाँ तक प्यार का सवाल है मिथुन राशि वाली कन्या कुछ इस तरह की होती है जिसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता और इस बात को स्वीकार कर पाना उत्साही मेष के लिए बहुत ही कठिन हो जाता है। मिथुन प्यार में दिमाग से काम लेते हैं, जबकि मेष राशि वाले दिल से। इसी कारण भावुक मेष का उग्र स्वभाव घरेलु स्वभाव वाले मिथुन के लिए कुछ ज्यादा ही असहनीय हो जाता हैं। मिथुन राशि वाले अपने दाम्पत्य जीवन के प्रति बहुत ही तार्किक सोच रखते हैं, जो कि उत्साही मेष को उदासीनता से भर देता है। मिथुन के लिए हमेशा दूसरी तरफ की घास ही हरी होती है। वो अपने अतीत को अपने वर्तमान से ज्यादा अच्छा मानते हैं। लेकिन मिथुन के अतीत की बातों में मेष पुरुष की कोई ख़ास रुचि नहीं होती, इसलिए इन बातों में वो उसका साथ देना पसंद नहीं करता। हालांकि ये कोई बहुत अच्छा संबंध तो नहीं होता, लेकिन आपसी समझ से इसे बनाए रखा जा सकता है। किसी भी दूसरे रिश्ते की तरह प्यार हर कमी को पूरा कर देता है। मिथुन वास्तविकता में जीने वाले होते हैं ओर इसलिए मेष को उसे शांत रखने की कोशिश करते रहना चाहिए। मेष में बहुत सी ख़ूबियाँ होती हैं। बात सिर्फ इतनी है कि मेष की ऊर्जा व उत्साह का सामना करना मिथुन के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें