लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला तुला पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
तुला

ज्योतिष के हिसाब से ये एक बहुत ही अच्छा संबंध होता है, जिनका वैवाहिक जीवन लंबा व खुशियों से भरा होता है। दोनों ही राशियों में बहुत सी समानताएं होती हैं और बहुत सी बातें ऐसी भी होती हैं जो एक दूसरे से अलग होती हैं और इसी वजह से ये रिश्ता बहुत रोचक बना रहता है। दोनों ही एक दूसरे के मूड व सपनों को भली-भाँति समझते हैं। तुला का स्वामी शुक्र होता है व मिथुन का स्वामी बुध होता है जो कि बहुत ही सुंदर ग्रह योग होता है। दोनों के शौक में एक समान परिवर्तन होता है। भाग्य की अदालत में अगर तुला जज होता है तो मिथुन ज्यूरी होता है। दोनों में ही कला के प्रति झुकाव होता है तथा दोनों को ही ख़ूबसूरती से प्यार होता है। दोनों ही एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं, इसलिए ये रिश्ता हमेशा बहुत ही मधुर बना रहता है। दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करने में पीछे नहीं रहते। मिथुन को तुला से कोई भी बात करने में कभी भी कोई परेशानी नहीं होती और तुला भी अपने साथी के साथ अपने मन की हर बात करना पसंद करता है। इनका शारीरिक संबंध भी बहुत रोमांचक होता है। तुला राशि वाले अपने साथी के दिमाग व विचारों को उसके शरीर से ज्यादा पसंद करता है। मिथुन राशि की महिला को भी अपने साथी की बुद्धिमानी, शारीरिक संबंध से ज्यादा आकर्षक लगती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें