लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन महिला वृषभ पुरुष

मिथुन
Kundli Matching
वृषभ

वृष के लिए मिथुन का व्यक्तित्व बहुत ही अस्थिर सा होता है। भावनात्मक रूप से दोनों राशियों का कोई मेल नहीं है। गंभीर विषयों पर अस्थिर सोच से काम चला पाना बहुत मुश्किल होता है। मिथुन को विचारों में खोए रहना पसंद है, जबकि वृष जीवन की भौतिकता में विश्वास रखते हैं। वृष का सैक्स के प्रति उत्साह भी मिथुन राशि वालों के लिए हद से ज्यादा हो जाता है। वृष राशि वाले कामुकता से ओत-प्रोत होते हैं, जबकि मिथुन महिला सैक्स को केवल रोमांस के एक अन्य माध्यम के रूप में ही लेती है। वृष अपनी अधिकार जताने की आदत के कारण अस्थिर मिथुन पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाता। वृष यदि एक बार प्यार करता है तो अपने वादों को सात जन्मों तक निभाता है, जबकि मिथुन महिला के मूड में बदलाव आता रहता है, जिसके कारण वृष के लिए उसके साथ तालमेल बैठा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। रोजमर्रा के कामों में भी दोनों के दृष्टिकोण में बहुत अंतर होता है। मिथुन खुले हाथ से खर्च करने वाले होते हैं, जबकि वृष पुरुष बचत करने में विश्वास रखते हैं। लेकिन इस रिश्ते की सबसे अच्छी बात ये होती है कि वृष पुरुष मानसिक रूप से इतने मजबूत होते हैं कि वो अपने मिथुन साथी की हर कमी को सहन कर लेते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें