लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष कन्या महिला

मिथुन
Kundli Matching
कन्या

हमेशा खुशी पाने के लिहाज से ये एक अच्छा रिश्ता साबित नहीं होता। क्योंकि दोनों का ही स्वामी ग्रह बुध होता है, इसलिए जैसे-जैसे समय बीतता जाता है दोनों के लिए एक साथ रहना भारी होता जाता है। जहां तक मिथुन का सवाल है, बुध स्वामी ग्रह होने के कारण ये बहुत तर्कशील व हिसाब रखने वाले होते हैं तथा कन्या के प्रति तो यही ग्रह इच्छा रखने वाला तथा विश्लेषण करने वाला हो जाता है। मिथुन की लगातार बदलाव पसंद करने की आदत को भी कन्या राशि की महिलाओं को हल्के ढ़ंग से नहीं लेना चाहिए। दोनों को ही साफ वातावरण में रहना तथा अच्छे कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है। दोनों को ही दोस्तों से घिरे रहना तथा कला के क्षेत्र की बातें करना बहुत पसंद आता है। क्योंकि दोनों ही राशियों का स्वामी एक ही ग्रह होता है, इसलिए इनके सामाजिक, मानसिक तथा व्यावसायिक विचार भी एक से ही होते हैं। अगर कन्या मिथुन की योजनाओं को माने तथा मिथुन कन्या की पारखी नज़र का सामना कर सके तो ये रिश्ता बहुत लंबे समय तक चल सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें