लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष वृषभ महिला

मिथुन
Kundli Matching
वृषभ

वृष राशि वालों के लिए मिथुन राशि वालों का व्यक्तित्व बहुत ही व्यग्र किस्म का हो जाता है। भावनात्मक रूप से ये दोनों ही रिश्ते ऐसे होते हैं जैसे एक ही सिक्के के दो पहलू। महत्वपूर्ण बातों पर मिथुन राशि वालों का दृष्टिकोण शुक्र ग्रह वाले वृष के लिए बहुत ही ज्यादा कष्टदायक हो जाता है। मानसिक खुशी के लिए मिथुन राशि वाले पुरुषों को अपने विचारों में विभिन्नता बहुत पसंद होती है। जबकि वृष राशि वाली महिला को जीवन में भौतिक चीजों से ही सुख मिलता है। इसलिए इन दोनों में वैचारिक मतभेद तो हमेशा ही रहता है। वृष का सैक्स के प्रति जो नजरिया होता है वो भी घरेलु व सभ्य मिथुन राशि के पुरुष के लिए कुछ ज्यादा ही कामुकतापूर्ण हो जाता है। वृष अपने पुरुष साथी पर पूरा अधिकार जमाए रखना चाहती है, जो कि उसके पुरूष साथी को कभी पसंद नहीं आता। अगर मिथुन अपनी गति कुछ कम करे तथा कुछ स्थिर हो जाए तो ये जोड़ा बहुत अच्छी तरह से साथ रह सकता है। लेकिन मिथुन को बदलाव पसंद है, जबकि वृष इसके विपरीत होते हैं। इसलिए इस रिश्ते पर जुआ नहीं खेला जा सकता।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें