लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष मीन महिला

मिथुन
Kundli Matching
मीन

अगर मिथुन राशि वाले मीन राशि की महिला से शादी करते हैं तो उनकी आजादी दांव पर लग सकती है। उसे अपने सारे बाहरी शौक छोड़ कर हर समय अपनी मीन साथी के साथ ही रहना होगा व उसी के बारे में सोचना होगा। वरना लड़ाई होने की पूरी संभावना है। मीन का भावुक व शक्की स्वभाव आजादी पसंद मिथुन के लिए कुछ उलझन भरा हो जाता है। लेकिन अगर वो मीन के साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें खुद को पूरी तरह से बदल देना होगा। लेकिन प्यार सब कुछ जीत लेता है और ख़ासतौर से तब जब कि प्यार करने वाली महिला मृदु व सौम्य मीन हो। इन दोनों ही राशियों में जन्मे लोग खुद जीने व औरों को जीने देने में विश्वास रखने वाले होते हैं। लेकिन मिथुन हमेशा कुछ ना कुछ करते रहने में विश्वास रखते हैं तथा मानसिक रूप से पूरी तरह से ऊर्जावान् रहते हैं जबकि मीन शक्की, सपनों में खोए रहने वाले, भावुक तथा कोमल होते हैं। लेकिन फिर भी इस रिश्ते को एक मौका दिया जा सकता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें