लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष तुला महिला

मिथुन
Kundli Matching
तुला

लंबे और खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए ये संबंध बहुत ही अच्छा साबित होता है। दोनों राशियों में बहुत सी समानताएं व असमानताएं होती हैं, जो इस संयोग को एक बहुत अच्छा संबंध बना देती हैं। मिथुन का स्वामी बुध तथा तुला का स्वामी शुक्र, ज्योतिष के अनुसार ये ग्रहों का एक सुंदर संयोग बनता है। दोनों की रुचियों में अचानक परिवर्तन आता रहता है। और ऐसे में तुला राशि वाले जज बन जाते हैं तथा मिथुन राशि वाले उस कोर्ट की ज्यूरी होते हैं। दोनों की ही कला व शिक्षा के क्षेत्र में रुचि होती है। तुला अपने मिथुन साथी के जीवन के दोनों पहलुओं को भली भाँति समझ जाती हैं। बल्कि, वो उसके दोनों पहलुओं को संतुलित रखने में भी मदद करती है। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दोनों एक-दूसरे को उत्साहित करते रहते हैं। दोनों एक-दूसरे की विशेषताओं को उजागर करने में मदद करते हैं। मिथुन को तुला से किसी भी तरह की कोई भी बात कहने में कोई परेशानी नहीं होती, बल्कि उसे अपने विचार अपने साथी के साथ बांटना बहुत ही अच्छा लगता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें