लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष कर्क महिला

मिथुन
Kundli Matching
कर्क

घरेलु कर्क के लिए क्लब में जाने के शौकीन मिथुन को जमीन पर लाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक तरफ जहां मिथुन को हमेशा बदलाव पसंद आता है, वहीं कर्क को घरेलु बने रहने में ही संतुष्टि मिलती है। जब मिथुन बाहर जा कर नए-नए दोस्त बना रहा होता है उस समय उसका साथी घर में ही रह कर या तो खाना पका रहा होता है या फिर घर की साफ-सफाई करके ही खुश हो जाता है। इसके साथ ही मिथुन को कर्क का मूडी होना भी कम ही भाता है। लेकिन यहां इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि मिथुन जिनका स्वामी ग्रह बुध होता है, उनके व्यवहार में भी अचानक बदलाव आता रहता है। और अगर पुरुष साथी मिथुन हो, जैसा कि यहां है तो संबंध बने रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर महिला मिथुन राशि की हो तो कर्क के लिए सब कुछ बहुत ही आसान हो जाता है। और ख़ासतौर से तब जब कि मिथुन राशि की महिला के बच्चे भी हों जो कि उसको व्यस्त रखें। कर्क राशि वाले भावुक होते हैं तथा लंबे समय तक रिश्तों को बनाए रखने में विश्वास रखते हैं। मिथुन राशि वालों का लगातार गतिमान रहना कर्क राशि वालों को अस्थिर कर देता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें