लव कम्पेटिबिलिटी मिथुन पुरुष कुंभ महिला

मिथुन
Kundli Matching
कुंभ

मानवीय विचारों वाले कुम्भ को मिथुन के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है। मिथुन एक ऐसा चिन्ह होता है जो कि अपने कुम्भ साथी को बहुत अच्छी तरह से समझ सकता है। यूरेनस जो कि कुम्भ का स्वामी ग्रह होता है, उसे पूरी तरह से आश्चर्यों व बदलावों से भर देता है। लेकिन इससे मिथुन को कोई परेशानी नहीं होती। कुम्भ मिथुन को बहुत खुशी देते हैं, जिससे कि उनका जीवन आनंद से भर जाता है। मिथुन हमेशा आश्चर्यों की तलाश में रहता है और कुम्भ से उसे ये सब बिना किसी देरी के ही मिल जाता है। लेकिन यहां मिथुन को एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जब भी उसका कुम्भ साथी अकेले रहना चाहे तो उसे बिना किसी परेशानी के कँभ को एकांतवास दे देना चाहिए और इसमें उसे कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। कुम्भ को कभी-कभी अपने लिए भी कुछ समय चाहिए होता है। तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने साथी को कुछ समय के लिए दुनिया से अलग रहने का भी मौका दें।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें