ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मीन पारिवारिक राशिफल 2020


इस वर्ष कुंडली में बृहस्पति के साथ बुध का विराजमान होना आपके परिवार के लिए अच्छा संकेत दे रहा है। जो जातक अविवाहित हैं उनके जीवन में यह वर्ष वर्ष बड़ा बदलाव लाएगा। यानी की कुंडली में गुरू व बुध का एक साथ होना आपके लिए विवाह का योग बना रहा है। जिससे आप अपने परिवार में विस्तार कर सकेंगे। एक नये सदस्य को परिवार में शामिल करेंगे। आप परिवार का प्रेम प्रसंग में समर्थन पाना चाहते हैं तो यह आपको मिल सकता है। क्योंकि प्रेम के कारक ग्रह शुक्र लाभ स्थान में विराजमान है। यह भी आपकी रोमांटिक लाइफ खुशनुमा रहने के संकेत दे रहे हैं। हो सकता है कि आपके प्रेम विवाह को आपके परिवार की मंजूरी मिल जाए।

 

Meen Family Rashifal 2020 की शुरुआत में ही यानी की 24 जनवरी को शनि का परिवर्तन आपकी राशि में यानी की कर्मभाव से आय के स्थान में हो रहा है। जो आय के लिए तो ठीक है लेकिन यह आपके सेहत के लिए ठीक संकेत नहीं दे रहा हैं। सेहत के चलते खर्चे बढ़ेगें। आप इस समय कष्ट में होंगे। जिससे आपके परिवार में तनाव का माहौल बनेगा। जिससे परिवार के सदस्यों को तकलीफ होगी। परिवार में सभी परेशान रहेंगे। लेकिन यह परेशानी जल्द ही समाप्त होगी। दरअसल 30 मार्च को बृहस्पति का परिवर्तन कर्म भाव से लाभ स्थान में हो जाएगा जो आपके शुभता को बढ़ाने वाला होगा। साथ ही शनि और गुरु की यह युति नीच भंग राजयोग बना रही है। इसका लाभ आपको स्वास्थ्य के मामले में भी मिलेगा। लंबे समय से किसी रोग से परेशान चल रहे थे तो उससे निजात मिल सकती है। जिससे आपके परिवार में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी। 

 

HoroscopeTTALinkHeading


मई के माह में आपको अपना तथा परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखना होगा। क्योंकि 11 मई को शनि वक्री होंगे। जिसका असर आपके व किसी परिजन पर पड़ सकता है। 14 मई को गुरु वक्र हो जाएंगे। जिसके बाद गुरु का शुभ प्रभाव मिलना शुरु हो जाएगा। इस समय गुरु की वक्र दृष्टि अपनी उच्च राशि पर पड़ेगी। जो आपको संतान पक्ष से भी शुभफल दे सकती है। तो वहीं वैवाहिक जीवन का सुख भी आपको मिलेगा। 

 

सितंबर माह में भाग्य स्थान में केतु आ रहे हैं। इनके आने के बाद आपके व परिवारजनों के अंदर आध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी और घर व परिवार का वातावरण थोड़ा धार्मिक होगा। इस वर्ष की शुरुआत में सुख स्थान में राहु विराजमान रहेगा जो कि कुंडली में मित्र व मां का घर भी कहा जाता है। यहां राहू का होना आपको भ्रमित भी कर सकता है। इसलिए आपको इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है। बाकी साल आपका आनंदमय रहने वाला है।

2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मीन राशिफल 2020

मीन राशि वालों के लिये वर्ष 2020 काफी शुभ फल देने वाला हो सकता है। 2020 वर्ष लग्न से आपकी राशि सप्तम भाव की है। इस वर्ष आपकी राशि से कर्म के स्थान पर बुध, गुरु,...

ReadMoreButton

मीन प्रेम राशिफल 2020

मीन लव राशिफल 2020 (Meen Love Rashifal 2020) के अनुसार प्रेम के मामले में मीन जातकों (Meen Rashi) के लिए 2020 का वर्ष बहुत ही शुभ व मंगलकारी रहने के आसार हैं। क...

ReadMoreButton

मीन करियर राशिफल 2020

मीन राशि के जातकों को 2020 में करियर (Meen Career) के लिये नये नये अवसर प्राप्त होंगे। विशेषकर व्यापार करने वालों के लिये यह वर्ष सोने पर सुहागे की कहावत को चरि...

ReadMoreButton

मीन वित्त राशिफल 2020

मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष फाइनेंस (Meen Finance) के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आय व लाभ के स्थान में शुक्र के होने से धन प्राप्ति के योग आपके...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support