- Home
- Rashifal2020
- Meen finance rashifal 2020
मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष फाइनेंस (Meen Finance) के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आय व लाभ के स्थान में शुक्र के होने से धन प्राप्ति के योग आपके लिये बन रहे हैं। धन के स्वामी मंगल स्वराशि में विराजमान हैं। इससे भी धन के योग आपके अच्छे बनेंगें। वर्ष की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनि का परिवर्तन आपकी राशि में यानी की कर्मभाव से आय के स्थान में हो रहा है। आय स्थान में शनि के जाने से धन की वर्षा होगी। परंतु खर्चे भी बढ़ने के योग बन रहे हैं। क्योंकि शारीरिक रूप से स्वास्थ्य में हानि होने की संभावना भी दिखायी दे रही है।
वर्ष कुंडली 2020 के अनुसार 30 मार्च को बृहस्पति का परिवर्तन कर्म भाव से लाभ स्थान में हो जाएगा। जो कि आपके लिये शुभता को बढ़ाने वाला रहेगा। क्योंकि राशि और कर्म का स्वामी ग्रह बृहस्पति लाभ के स्थान पर विराजमान होगा। जहां पर पहले से ही स्वराशि के शनि होंगे। शनि और गुरु की यह युति नीच भंग राजयोग बना रही है। इससे आपको स्वास्थ्य के मामले में लाभ होगा। यानी की धन व्यय में कमी आएगी। जिससे आपा धन को बचा सकेंगे। कर्म के स्वामी बृहस्पति हैं इसलिए मेहनत से किए गए कार्यों से आपको अपेक्षानुसार परिणाम मिल सकते हैं।
11 मई को आपकी वर्ष कुंडली में शनि वक्री होंगे। जिसके प्रभाव से अचानक धन आगमन में रूकावटे पैदा होगी है। एक समय ऐसा आ जाएगा जब आप स्वयं को आर्थिक रूप से असक्षम महसूस करेंगे। लेकिन Meen Finance Rashifal 2020 में 13 सितंबर को गुरु बृहस्पति मार्गी होगें। गुरु के मार्गी होने पर आप अपने भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में अपना अधिक समय देंगे। इस दौरान आप आय को लेकर नई योजना बनाने पर जोर देंगे। इसके साथ ही किसी नये योजना में निवेश करने के बारे में भी विचार कर सकते हैं। यदि आप आप इस समय किसी योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले योजना के बारे में आश्वस्त हो जाएं। अपने सलाहकार व परिवार के सदस्यों के इस विषय पक चर्चा कर लें। इसके बाद ही निवेश करें। अन्यथा आपको लाभ के बजाय हानि का होगा।
इस वर्ष राहू का परिवर्तन 23 सितंबर को हो रहा है। जो आपके आय के लिए शुभ संकेत दे रहा हैं। चूंकि राहू आपके पराक्रम के स्थान पर वृषभ राशि में आ जाएंगें। जिससे आपके पराक्रम में उन्नति के योग बनेंगे। इसका लाभ आपको कार्यक्षेत्र में मिलेगा। जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। जैसे ही 20 नवंबर को गुरु दोबारा मकर राशि में आ जाएंगें वैसे ही आपको पूर्व में बनाए योजनाओं से लाभ होना शुरु हो जाएंगा। कुल मिलाकर आय (meen finance) के मामले में यह वर्ष आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने की संभावना है।
2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।मीन राशि वालों के लिये वर्ष 2020 काफी शुभ फल देने वाला हो सकता है। 2020 वर्ष लग्न से आपकी राशि सप्तम भाव की है। इस वर्ष आपकी राशि से कर्म के स्थान पर बुध, गुरु,...
ReadMoreButtonमीन लव राशिफल 2020 (Meen Love Rashifal 2020) के अनुसार प्रेम के मामले में मीन जातकों (Meen Rashi) के लिए 2020 का वर्ष बहुत ही शुभ व मंगलकारी रहने के आसार हैं। क...
ReadMoreButtonमीन राशि के जातकों को 2020 में करियर (Meen Career) के लिये नये नये अवसर प्राप्त होंगे। विशेषकर व्यापार करने वालों के लिये यह वर्ष सोने पर सुहागे की कहावत को चरि...
ReadMoreButtonइस वर्ष कुंडली में बृहस्पति के साथ बुध का विराजमान होना आपके परिवार के लिए अच्छा संकेत दे रहा है। जो जातक अविवाहित हैं उनके जीवन में यह वर्ष वर्ष बड़ा बदलाव लाए...
ReadMoreButton