ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मेष वित्त राशिफल 2020


फाइनेंस की बात करें तो आपके लिये धन भाव के स्वामी शुक्र बनते हैं जो कि वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से कर्मभाव में विराजमान हैं। शुक्र वैसे भी लाभ के कारक माने जाते हैं। ऐसे में आपके लिये फाइनेंस राशिफल 2020 (Finance horoscope 2020 in Hindi) काफी अच्छे संकेत कर रहा है।

वित्त राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में केतु का भाग्य स्थान में शनि, गुरु, बुध व सूर्य के साथ होना आपके लिये धन प्राप्ति के संकेत कर रहा है। केतु के प्रभाव से आपको गुप्त धन मिल सकता है। अतीत में किए निवेश से भी अचानक आपको लाभ मिल सकता है। समय की नज़ाकत को देखते हुए अच्छे से रिसर्च कर, बाजार के उतार-चढ़ावों को मद्देनज़र रखते हुए शेयर मार्किट में पैसा लगाकर भी देख सकते हैं। अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

 

हालांकि समय के साथ-साथ 2020 में होने वाले ग्रह गोचर का प्रभाव भी आपकी आर्थिक दशा पर पड़ेगा। वर्ष की पहली तिमाही आपके लिये फाइनेंशियली काफी अच्छे संकेत कर रही है। इस समय आप लाभ में रह सकते हैं। वेतन में वृद्धि की उम्मीद लंबे समय से कर रहे हैं तो इस समय आपको इसमें सफलता मिल सकती है। नई जॉब भी आकर्षक ऑफर के साथ आपको मिल सकती है। फरवरी का महीना आपके लिये फाइनेंशियली बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय धन भाव के स्वामी शुक्र उच्च होकर 12वें घर में रहेंगें जो कि आपके लिये धन निवेश के अवसर लेकर आएंगें। यह निवेश आपके लिये लाभकारी रह सकता है। इस समय सुख सुविधाओं पर भी धन खर्च कर सकते हैं।

HoroscopeTTALinkHeading


 

 

लेकिन मई माह में शनि व गुरु की चाल में बदलाव होगा। इन ग्रहों के वक्री प्रभाव से आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। सेविंग करने में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सितंबर तक अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखें। शनि व गुरु के मार्गी होने से आपके लिये फिर से अच्छे योग बनेंगें और आपकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी।

 

सितंबर माह में ही राहू आपके धन भाव में आ जाएंगें। इस समय आपको धन निवेश संबंधी निर्णय थोड़ा सोच समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी। बाहरी परियोजनाओं में निवेश से आपको लाभ भी मिल सकता है।

 

कुल मिलाकर वर्षांत तक आप आर्थिक रूप से स्वयं को मजबूत स्थिति में देख सकते हैं। फाइनेंशियली मेष राशि वालों के लिये आर्थिक राशिफल 2020 काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है।

2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मेष राशिफल 2020

मेष राशिफल 2020 (Mesh Rashifal 2020) संकेत कर रहा है कि मेष राशि (Mesh Rashi) वालों के लिये नववर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा। वर्ष कुंडली के अनुसार मेष कुंडली 2020 ...

ReadMoreButton

मेष प्रेम राशिफल 2020

मेष राशि वालों के लिये प्रेम राशिफल 2020 का संकेत है कि आपकी रोमांटिक लाइफ इस वर्ष काफी अच्छी रहने वाली है। राशि से पांचवे व सातवें स्थान के ग्रहों के साथ शुक्र...

ReadMoreButton

मेष करियर राशिफल 2020

मेष राशि वालों के लिये करियर राशिफल 2020 (mesh career horoscope 2020) उन्नति के संकेत कर रहा है। इसका कारण है कि आपकी राशि से कर्मभाव के स्वामी शनिदेव हैं जिन्ह...

ReadMoreButton

मेष पारिवारिक राशिफल 2020

पारिवारिक राशिफल 2020 आपके लिये संकेत कर रहा है कि आपको इस वर्ष पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के शुरुआती तीन महीने और अंतिम ती...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support