ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मेष प्रेम राशिफल 2020


मेष राशि वालों के लिये प्रेम राशिफल 2020 का संकेत है कि आपकी रोमांटिक लाइफ इस वर्ष काफी अच्छी रहने वाली है। राशि से पांचवे व सातवें स्थान के ग्रहों के साथ शुक्र की अवस्था लव लाइफ को प्रभावित करती है। आपकी राशि से पंचम भाव के स्वामी सूर्य तो सातवें स्थान के स्वामी शुक्र हैं। शुक्र को प्रेम का कारक ग्रह भी माना जाता है। वर्ष की शुरुआत के समय 2020 की वर्ष कुंडली में आपकी राशि से पंचमेश सूर्य का भाग्य स्थान में होना व सप्तम भाव के स्वामी शुक्र का कर्म भाव में होना रोमांस के काफी अच्छे योग बना रहा है। आपकी रिलेशनशिप में एक उत्साह, एक ताजगी बनी रहेगी। संबंध मधुर रहेंगें।

 

जो अविवाहित जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं और प्रेम विवाह की इच्छा रखते हैं उनके लिये भी यह वर्ष काफी सकारात्मक संकेत कर रहा है।

 

HoroscopeTTALinkHeading


प्रेम के कारक ग्रह शुक्र और चंद्रमा दोनों ही शुभ स्थान में विराजमान हैं आपको अपने मित्रों व लाइफ पार्टनर की पूरी सपोर्ट मिलेगी। यह आने वाले समय में आपको तमाम परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिये भी आपके हौसले को बुलंद रखेगा। जो जातक विवाह के इच्छुक हैं और लंबे समय से अड़चनों का सामना कर रहे हैं उनके लिये भी 2020 में विवाह के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं विशेषकर प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों को परिजनों का सहयोग मिल सकता है। जो अविवाहित जातक अभी तक किसी तरह की रिलेशनशिप में नहीं है उनकी भी किसी खास के साथ मुलाकात हो सकती है। किसी नजदीकी रिश्तेदार या फिर कार्यस्थल पर आपको किसी से प्यार हो सकता है।

 

हालांकि समय के साथ साथ आपकी रोमांटिक लाइफ में उतार-चढ़ाव भी आएंगें। वर्ष की शुरुआत में शनि के परिवर्तन का परिवर्तन आपके लिये भाग्य स्थान से कर्म स्थान में हो रहा है। शनि दशम दृष्टि से आपके सातवें भाव को देख रहे हैं। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र इस समय लाभ स्थान में रहेंगें जिस कारण आपकी रोमांटिक लाइफ वर्ष की शुरुआत में अच्छी कही जा सकती है। लेकिन मई में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि इस समय शनि वक्री हो जाएंगें। वक्र शनि की पूर्ण दृष्टि आपकी रिलेशनशिप के लिये थोड़ी परेशानियां ला सकती है। इस समय आपको थोड़ा धैर्य के साथ व्यतीत करने की आवश्यकता रहेगी। जो जातक अभी तक सिंगल हैं और किसी के सामने प्यार का इजहार करना चाहते हैं वे उन्हें इसके लिये थोड़ा रूकने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि कुछ समय के पश्चात ही गुरु भी वक्री हो जाएंगें जिससे हालात कुछ सुधरने की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन गुरु जल्द ही वक्र अवस्था में ही राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से अष्टम भाव में चले जाएंगें जो कि आपकी रोमांटिक लाइफ के लिये उत्साहजनक नहीं कहे जा सकते। सितंबर के नजदीक आपको अपने रिश्तों की गाड़ी फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इस समय गुरु व शनि वक्री से मार्गी हो जाएंगें। इसके बाद का समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। वर्षांत के नजदीक अविवाहित जातक परिणय सूत्र में बंध सकते हैं।

 

कुल मिलाकर प्रेम राशिफल 2020 आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है बस साल के मध्य में थोड़ा धैर्य से काम लें।

2020 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मेष राशिफल 2020

मेष राशिफल 2020 (Mesh Rashifal 2020) संकेत कर रहा है कि मेष राशि (Mesh Rashi) वालों के लिये नववर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा। वर्ष कुंडली के अनुसार मेष कुंडली 2020 ...

ReadMoreButton

मेष करियर राशिफल 2020

मेष राशि वालों के लिये करियर राशिफल 2020 (mesh career horoscope 2020) उन्नति के संकेत कर रहा है। इसका कारण है कि आपकी राशि से कर्मभाव के स्वामी शनिदेव हैं जिन्ह...

ReadMoreButton

मेष वित्त राशिफल 2020

फाइनेंस की बात करें तो आपके लिये धन भाव के स्वामी शुक्र बनते हैं जो कि वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से कर्मभाव में विराजमान हैं। शुक्र वैसे भी लाभ के कारक माने ...

ReadMoreButton

मेष पारिवारिक राशिफल 2020

पारिवारिक राशिफल 2020 आपके लिये संकेत कर रहा है कि आपको इस वर्ष पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के शुरुआती तीन महीने और अंतिम ती...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support