चांदी के इन उपायों से हो सकती है आपकी चांदी

Thu, Mar 30, 2017
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Thu, Mar 30, 2017
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
चांदी के इन उपायों से हो सकती है आपकी चांदी

चांदी एक मूल्यवान धातु मानी जाती है। सोने के पश्चात चांदी की धातु कीमती मानी जाती है। चांदी का महत्व सिर्फ आभूषणों के लिहाज से तो है साथ ही चांदी को पवित्र धातु भी माना जाता है जिस कारण उसका धार्मिक महत्व भी काफी अधिक है। देवी देवताओं को अर्पित करने के लिहाज से भी चांदी का इस्तेमाल सोने के विकल्प के रूप में होता है, दूसरा इसकी कीमत सोने से कम होने के कारण आर्थिक रूप से थोड़ी कमजोर हैसियत रखने वालों के लिये भी यह सरल सुलभ होती है। इतना ही नहीं चांदी हमारी सेहत के लिये भी काफी लाभदायक मानी जाती है। आपने खाने पीने की वस्तुओं पर खास तौर पर मिठाईयों में चांदी के वर्क के इस्तेमाल को जरूर देखा होगा। लेकिन चांदी सिर्फ सेहत के लिये ही नहीं और भी धार्मिक कर्मकांडों में उपयोगी है। चांदी के ज्योतिषीय उपाय आपकी किस्मत भी चमका सकते हैं, कैसे? आइये जानते हैं।

अपनायें चांदी के ये उपाय

धन प्राप्ति के उपाय – घर में वायव्य कोण यानि उत्तर और पश्चिम दिशा का मध्य कोण इस स्थान पर मिट्टी के किसी साफ सुथरे बर्तन में चांदी के सिक्कों को लाल कपड़े में बांधकर रखें व इस बर्तन को चावल या गेंहू आदि किसी अन्न से भर दें। मान्यता है कि इससे घर में धन का आगमन होने लगता है।

चांदी के बर्तन भी देते हैं लाभ – कुछ दशक पहले तक घरों में आम तौर पर चांदी के बर्तन पाये जाते थे, लेकिन समय के साथ साथ चांदी और कांस्य और पीतल का स्थान अब स्टील के बर्तनों ने लिया है। लेकिन चांदी के बर्तन हमारे स्वास्थ्य के लिये तो लाभदायक थे ही साथ ही मान्यता है कि इनसे घऱ में सुख शांति व संपन्नता भी आती है। इसलिये आप भी अपने घर में कोई शुभ अवसर देख कर चांदी का कोई बर्तन अवश्य खरीदकर लायें।

पदौन्नति भी दिलाती है चांदी – चांदी न सिर्फ घर में रखने से सुख-समृद्धि लेकर आती है बल्कि यदि चांदी के चौकोर टुकड़े को आप अपनी जेब में रखें तो मान्यता है कि इससे नौकरी में आपकी पदौन्नति की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। वहीं यदि आप व्यवसायी हैं तो अपनी जेब में चांदी से बना छोटा सा हाथी रख सकते हैं मान्यता है कि यह आपको व्यवसाय में तरक्की व लाभ सुनिश्चित करता है।

बिमारी से निजात – यदि आप या आपका कोई परिजन बिमारी से पीड़ित है तो दवा-दारू के साथ चांदी के इस टोटके को भी आजमा कर देखें। गोमती चक्र को लेकर उसे चांदी की तार में पिरोयें व रोगी के पलंग के सिरहाने बांध दें, मान्यता है कि जल्द ही रोगी के स्वास्थ्य में लाभ मिलने लगता है। 

उपरोक्त उपाय वैदिक ज्योतिष में सामान्य तौर पर कारगर माने जाते हैं लेकिन यह उपाय आपके लिये पूरी तरह कारगर हों इसके लिये विद्वान ज्योतिषाचार्यों से अवश्य परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से आप घर बैठे बात कर सकते हैं। अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें।

संबंधित लेख

नवरात्रि ज्योतिष उपाय - कर्ज मुक्ति के ये उपाय नवरात्र में अपनाये   |   हथेली के वो निशान जो बनाते हैं धनवान   |   यदि चाहते हैं घर में सुख शांति तो अपनायें ये उपाय

ना करें ऐसी नादानी कि फिर जाये किये पर पानी   |   इस दिशा में दीपक लौ देती है धन लाभ   |   धन पाने के लिये दूध से करें ये ज्योतिषीय उपाय

क्या हैं मोटापा दूर करने के ज्योतिषीय उपाय   |   इन 5 वास्तु उपायों की मदद से प्राप्त हो सकता है धन   |   स्वस्थ रहने के 5 सरल वास्तु उपाय

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!