लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष कन्या महिला

मकर
Kundli Matching
कन्या

जहां तक इन दोनों चिन्हों का सवाल हैं, इन दोनों में बहुत समानताएं देखने को मिलती हैं। इन दोनों के विचार एक से ही होते हैं। दोनों ही प्रायः बिल्कुल एक जैसे ही होते हैं। इस वजह से इनमें मतभेद होने से बच जाता है। मकर तथा कन्या दोनों ही अपने व अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की पूरी कोशिश करते हैं। कभी भी जब इनको ऐसा लगता है कि बाहरी दुनिया के लोगों से इन्हें परेशानी हो रही है तो इन्हें एक-दूसरे में ही अच्छा दोस्त मिल जाता है। ऐसा इसलिए है कि ये दोनों ही एक सी सोच रखते हैं तथा इनकी व्यवहारिक तथा भौतिक जरूरतें भी एक सी ही होती हैं। शनि तथा सूर्य का ये संयोग बहुत ही सुंदर होता है, इसलिए इनके जीवन में खुशियों के क्षण हमेशा ही रहते हैं। क्योंकि आप दोनों ही बहुत शर्मीले होते हैं, इसलिए आपके सैक्स में कुछ उदासी ही रहती है। जहां तक शारीरिक संबंध व रोमांस का प्रश्न आता है आप दोनों ही अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाने में सक्षम नहीं होते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें