लव कम्पेटिबिलिटी मकर पुरुष कर्क महिला

मकर
Kundli Matching
कर्क

ज्योतिष के अनुसार मकर व कर्क एक-दूसरे से 180 डिग्री विपरीत दिशा में होते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि जीवन में भी ये ऐसे ही हों। दोनों में बहुत सी समानताएं भी देखने को मिलती हैं। कर्क की सहानुभूति व समझ मकर के लिए शहद का काम करती है। दोनों ही तब तक उस काम में लगे रहते हैं, जब तक कि वो उसको ना पा लें जिसे वो हासिल करना चाहते हैं। मकर में कर्क के सपनों को सच करने की शक्ति होती है। कर्क को भी मकर की सफलता व सुरक्षा से उतनी ही खुशी मिलती है। पृथ्वी व पानी के तत्व एक साथ बहुत ही अच्छे से रह सकते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार विपरीत होने के कारण इन्हें एक ही सिक्के के दो पहलुओं के रूप में भी माना जा सकता है। अच्छे के साथ बुरे को लेने के लिए भी आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए और इस संबंध में तो इसकी बहुतायत ही होती है। अगर दूसरी ओर से देखें तो मकर में भावनाओं की कमी होती है, जिनकी कर्क को बहुत जरूरत होती है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें